घुमारवीं की बेटी निशा दिल्ली के श्रीराम कालेज ऑफ कॉमर्स में बनी प्रोफेसर

By: May 14th, 2023 12:03 am

निजी संवाददाता—घुमारवीं
घुमारवीं उपमंडल की ग्राम पंचायत रोहिण के गांव नैन गुजरा की बेटी निशा श्री राम कालेज ऑफ कॉमर्स दिल्ली में बतौर एसोसिएट प्रोफेसर अपनी सेवाएं देंगी। निशा के चाचा सुरेंद्र कुमार ने बताया कि निशा देवी शुरू से ही मेहनती तथा हंसमुख स्वभाव की है। उन्होंने बताया कि निशा के पिता देवी राम बिलासपुर में जिला राजस्व अधिकारी तैनात हैं। जबकि उनकी माता रोशनी देवी गृहिणी है। सुरेंद्र कुमार ने बताया कि निशा देवी की प्रारंभिक व जमा दो की शिक्षा धर्मशाला के दयानद मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल धर्मशाला में हुई। इसके बाद बद्दी यूनिवर्सिटी से कम्प्यूटर साइंस में डिग्री प्राप्त की।

इस बाद हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के वाणिज्य एवं प्रबंधन अध्ययन स्कूल की एमबीए की शोधार्थी निशा देवी का श्री राम कालेज ऑफ कॉमर्स दिल्ली में बतौर एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में चयन हुआ है। जिसके चलते ग्राम पंचायत रोहिण के गांव नैन गुजरा में खुशी का माहौल है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रधान देवराज, उप प्रधान रोशन लाल, पूर्व प्रधान रमेश ठाकुर, पंचायत सदस्य चंद्रकांता ने निशा देवी की इस उपलब्धि पर गहरी प्रसन्नता व्यक्त की है। उधर, इसका श्रेय निशा देवी ने अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया है। उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि के लिए उनकी 80 वर्षीय दादी दुर्गी देवी का भी विशेष आशीर्वाद रहा। उन्होंने कहा कि यदि मन में कुछ कर गुजरने की तमन्ना हो तो बड़ी से बड़ी कठिनाई भी इरादे को डगमगा नहीं सकती।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App