WTC फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए गुड न्यूज, इस तेज गेंदबाज की हुई टीम में एंट्री

By: May 29th, 2023 4:41 pm

दुबई। तेज़ गेंदबाज़ जॉश हेज़लवुड ने चोट के बावजूद ऑस्ट्रेलिया की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल स्क्वाड में जगह बना ली है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने रविवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि ऑस्ट्रेलिया ने सात जून से होने वाले खिताबी मुकाबले के लिये हेज़लवुड को 15-सदस्यीय स्क्वाड में शामिल किया है।

हेज़लवुड इस महीने की शुरुआत में “मामूली दर्द” के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) छोड़कर स्वदेश लौट आए थे, लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने लंदन के द ओवल मैदान पर होने वाले फाइनल से पहले उन्हें फिट घोषित कर दिया था। हेज़लवुड कप्तान पैट कमिंस, स्कॉट बोलैंड और मिचेल स्टार्क जैसे खिलाड़ियों से सजे गेंदबाजी आक्रमण में शामिल होंगे।

उल्लेखनीय है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में 15-सदस्यीय टीम की घोषणा कर चुके बीसीसीआई ने युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को अतिरिक्त खिलाड़ी के रूप में लंदन भेजा है। जायसवाल को रुतुराज गायकवाड़ की जगह चुना गया है, जो तीन जून को शादी होने के कारण लंदन नहीं जा सकेंगे।

ऑस्ट्रेलिया डब्ल्यूटीसी स्क्वाड : पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जॉश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जॉश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नेथन लायन, टॉड मर्फी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर

भारत डब्ल्यूटीसी स्क्वाड : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, ईशान किशन।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App