जो सोचा, वो कर दिखाया`

By: May 27th, 2023 12:16 am

नादौन की छात्राओं ने दसवीं के रिजल्ट में लहराया परचम, आशना मैरिट में

कार्यालय संवाददाता-नादौन
प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा दसवीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। इसमें राजकीय उत्कृष्ट कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नादौन की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है। विद्यालय के प्रवक्ता अजय कुमार ने बताया कि कन्या विद्यालय का परीक्षा परिणाम 98 प्रतिशत रहा है। इस परीक्षा परिणाम में चौकाठ निवासी आशीष कुमार और सीमा शर्मा की पुत्री आशना शर्मा ने 681 अंक प्राप्त कर बोर्ड मैरिट में 14वां स्थान हासिल कर विद्यालय सहित अध्यापकों, एसएमसी सदस्यों तथा अभिभावकों को गौरवान्वित किया। इसी क्रम में किरण बाला ने 674 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा दिव्यांशी ने 672 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस दौरान विद्यालय की 12 छात्राओं आशना शर्मा, अंशिका, दिव्यांशी सेठी, कशिश, किरण बाला, मुस्कान, नंदिनी शर्मा, रिया कौंडल, शानिका, श्रुति शर्मा, वंशिका और वंशिका परमार ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए।

इसके अतिरिक्त 30 छात्राओं ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करके दसवीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की। इस वर्ष कन्या विद्यालय की 85 छात्राओं ने दसवीं कक्षा की परीक्षा दी, जिसमें 76 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण कर परीक्षा परिणाम को शानदार बनाया। इस परीक्षा परिणाम में गणित और संस्कृत विषय में दो-दो छात्राओं तथा टूरिज्म और हैल्थ केयर की चार-चार छात्राओं ने 100 में से 100 अंक प्राप्त किए। प्रधानाचार्या मंजु रानी ने अध्यापकों तथा अभिभावकों सहित छात्राओं को शुभकामनाएं प्रदान की। विशेषकर उन्होंने 100 में से 100 अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं तथा उन अध्यापकों अनु वाला, शिवानी शर्मा, नरेश मलोटिया शास्त्री, राकेश कुमार और वंदना ठाकुर को भी शुभकामनाएं प्रदान की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App