हिमाचल की टीम ने चंडीगढ़ को 19-0 से दी मात, कोर्फबाल प्रतियोगिता के पहले दिन एकतरफा दर्ज की पहली जीत

By: May 25th, 2023 12:06 am

राष्ट्रीय कोर्फबाल प्रतियोगिता के पहले दिन एकतरफा दर्ज की पहली जीत

उत्तराखंड के रूद्रपुर में शुरु हुई प्रतियोगिता

अजय रांगड़ा—मंडी

उतराखंड के रूद्रपुर में बुधवार को शुरू हुई 28वीं राष्ट्रीय जूनियर कोर्फबाल प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश की टीम ने शानदार खेलते हुए पहली जीत दर्ज कर ली है। इस जीत के साथ हिमाचल की टीम के हौंसले बुलंद है। बता दें कि 28वीं राष्ट्रीय जूनियर कोर्फबाल प्रतियोगिता में बुधवार को हिमाचल प्रदेश की टीम का मुकाबला चंडीगढ़ से हुआ। इस दौरान हिमाचल के खिलाडिय़ों ने शुरुआती दौर से ही दबाब बनाते हुए चंडीगढ़ राज्य की टीम को एक तरफा मुकाबले में 19-0 से अंतर से पराजित करके प्रथम जीत दर्ज की। कोच लेखराज व मैनेजर कल्पना ने बताया कि हिमाचल प्रदेश की टीम की कप्तान भूमिका ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है। जबकि गौरव ने तीन तथा अन्य खिलाडिय़ों रिधम, अर्पित, अभी, अंषुल, अभय, अंजना योगिता, सिमरन, समीक्षा, महक, अंशिका ने भी गोल करके चंडीगढ की टीम को पुरी तरह से रोक दिया।

राष्ट्रीय कोर्फबाल प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश की टीम को ए पूल में रखा गया है। इसमें हिमाचल प्रदेश, झारंखड़, दिल्ली और चंडीगढ़ राज्य की टीमों को रखा गया है। इसमें पूरे देश से 18 राज्यों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इस जीत से हिमाचल प्रदेश कोर्फबाल संघ के महासचिव बंशीराम सुमन, भारतीय टीम के कोच विनोद ठाकुर, हमीरपुर जिला महासचिव प्रवीण शर्मा ने प्रसन्नता जाहिर की है। हिमाचल प्रदेश की टीम का अगला मुकाबला झारखंड राज्य के साथ होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App