इंडिया कैंप के लिए छह होनहार सिलेक्ट, गांधीनगर गुजरात में लगेगा शिविर, 22 तक सीखेंगे कबड्डी के गुर

By: May 7th, 2023 12:06 am

आठ मई से गांधीनगर गुजरात में लगेगा शिविर, 22 तक सीखेंगे कबड्डी के गुर

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— बिलासपुर

हिमाचल की पांच महिला व एक पुरुष खिलाड़ी का चयन भारतीय टीम के अभ्यास शिविर के लिए हुआ है। यह शिविर आठ मई से साई सेंटर गांधीनगर गुजरात में शुरू हो रहा है। प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के महासचिव कृष्ण लाल व मीडिया प्रभारी बीएल धर्माणी ने बताया कि सोलन से अंकिता चंदेल व ज्योति, कुल्लू से कविता, सिरमौर से पुष्पा व साक्षी शर्मा तथा पुरुष वर्ग में विशाल भारद्वाज का चयन इंडिया कैंप के लिए किया गया है। उन्होंने बताया कि इसी अभ्यास शिविर के लिए हिमाचल के दो अन्य खिलाडिय़ों महिला वर्ग में बिलासपुर की निधि तथा पुरुष वर्ग में मंडी के महेंद्र का चयन भी हुआ है। पर इन दोनों में निधि का चयन राजस्थान पुलिस, जबकि महेंद्र का चयन उनकी रेजिमेंट की तरफ से हुआ है। शिविर से एशियन गेम्स 2023 के लिए टीम इंडिया का चयन किया जाएगा। देशभर से महिला वर्ग में कुल 40 खिलाड़ी इस शिविर में हिस्सा ले रही हैं। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कविता कई बार इंडिया की जर्सी पहनकर विदेशों में नाम चमका चुकी हैं। और ज्योति ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। यह खिलाड़ी आठ से 22 मई तक इस कैंप में कबड्डी के गुर सीखेंगे। हिमाचल प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के प्रदेश प्रधान राजकुमार ब्रांटा ने चयनित खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं देते दी हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App