नाहन में बुजुर्ग से ऑनलाइन ठग लिए 4.20 लाख रुपए, शातिरों के झांसे में आकर गंवाई रकम

By: May 26th, 2023 12:06 am

Cyber Attack Crime

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नाहन

जिला सिरमौर में ऑनलाइन ठगी के मामले में रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा घटनाक्रम में एक बुजुर्ग के साथ करीब 4.20 लाख से अधिक की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। नाहन के रामकुंडी में शातिरों ने एक बुजुर्ग व्यक्ति से लाखों रुपए ठग लिए। पीडि़त बुजुर्ग रिटायर्ड हैडमास्टर हैं। 75 वर्षीय चंद्र प्रकाश गौतम निवासी रामकुंडी नाहन गुन्नुघाट पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में बुजुर्ग ने बताया कि बुधवार सुबह आठ बजे एक कॉल आई, इसमें कॉलर ने बुजुर्ग के टोकियो में रह रहे भांजे के तौर पर खुद का परिचय दिया। बेहद ही शातिराना तरीके से बोला, मामा आपने बेटा होने पर बधाई नहीं दी। बातें करने के बाद कॉलर ने फोन काट दिया। 11 बजे बुजुर्ग के मोबाइल पर एक अन्य व्यक्ति की कॉल आती है। इसमें बुजुर्ग को बताया जाता है कि आपका भांजा बीती रात एक क्लब में मित्र का जन्मदिन मनाने गया था। वापसी में पुलिस ने उसे पकड़ लिया। भांजे के दोस्त ने किसी लडक़ी से रेप किया है, दोनों को पुलिस ने पकड़ा। इस कारण कॉलर ने बुजुर्ग को समझौता करवाने की एवज में दो-तीन ट्रांसेक्शन में 4.20 लाख की राशि ट्रांसफर करवा ली।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App