भारत-नेपाल के संबंध होंगे मजबूत, चंडीगढ़ से काठमांडू तक ‘मैत्री 2023 साइक्लोथॉन’ झंडी दिखाकर की रवाना

By: May 27th, 2023 12:06 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़

भवन विद्यालय चंडीगढ़ का एडवेंचर एंड साइकिलिंग क्लब चंडीगढ़ से काठमांडू तक ‘मैत्री 2023’ का आयोजन करते हुए एक और असाधारण यात्रा शुरू करने के लिए तैयार है। इस कार्यक्रम को फ्लैग ऑफ करते हुए आरके साबू, भारतीय विद्या भवन चंडीगढ़ केंद्र के चेयरमैन ने युवा साइकिल चालकों की दिल से सराहना की और उनके दृढ़ संकल्प और उत्साह की सराहना की। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनकी उल्लेखनीय यात्रा सीमाओं को पार करती है। जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों को प्रेरित करती है। अपने स्वयं के साइकिल चलाने के वर्षों को स्मरण करते हुए आरके साबू ने साइकिलिंग टीम का हिस्सा बनने की अपनी अत्यधिक इच्छा व्यक्त की और मैत्री से अपने व्यक्तिगत संबंध पर प्रकाश डाला।

इस साइक्लोथॉन का मुख्य उद्देश्य भारत और नेपाल के बीच सदियों पुराने संबंधों को मजबूत करना और हमारे पड़ोसी देश के साथ दोस्ती और प्यार के गहरे बंधन को बढ़ावा देना है। बारह दिनों के दौरान, ये दृढ़ निश्चयी छात्र और शिक्षक अपनी साइकिल पर 1300 किलोमीटर की चौंका देने वाली दूरी तय करेंगे। काठमांडू के लिए उनका मार्ग उन्हें हरिद्वार, काशीपुर, सितारगंज, कपिलवस्तु और भरतपुर जैसे उल्लेखनीय स्थलों से ले जाएगा, उनके अनुभव की समृद्धि को जोडक़रए उन्हें एक समृद्ध और पूरी तरह से अलग सांस्कृतिक अनुभव में डुबो देगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App