नाटो को ताकतवर बनाने के लिए 3400 सैनिक भेजेगा इटली, समुद्री और हवाई इकाइयां भी शामिल

By: May 19th, 2023 12:39 pm

रोम। इटली उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के पूर्वी हिस्से को मजबूत करने के लिए इस वर्ष 30 विमानों का उपयोग करके 3,400 सैनिकों को भेजेगा। इटली के रक्षा मंत्री गुइडो क्रोसेटो ने यह जानकारी दी। इतालवी समाचार पत्र ‘कोरिएरे डेला सेरा’ ने श्री क्रोसेटो के हवाले से कहा कि रक्षा मंत्रालय पूर्वी भाग में नाटो द्वारा कार्यान्वित की जा रही पहलों में भाग लेना जारी रखेगा, वह 600 उपकरण इकाइयां, पांच समुद्री और लगभग 30 हवाई इकाइया सहित 2023 में कुल 3,400 सैन्य कर्मियों को भेजने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

मंत्री ने कहा कि सेना की पौलैंड और यूरो-अटलांटिक हवाई क्षेत्र को मजबूत करने में योगदान के रूप में बाल्टिक सागर में वायु और मिसाइल रक्षा क्षमताओं के साथ एक युद्धपोत तैनात करने की योजना बना है। श्री क्रोसेटो ने कहा कि इटालियन सैनिक नौ नाटो मिशन, यूरोपीय संघ के 13 मिशन और संयुक्त राष्ट्र के सात मिशन सहित 43 विदेशी मिशनों में भाग लेंगे, जिसकी लागत 1.3 अरब यूरो (1.4 अरब डॉलर) होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App