Javelin Throw : कोरिया में जेवलिन थ्रो में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे लाहुल के किशन लाल

By: May 8th, 2023 12:06 am

मोहर सिंह पुजारी— कुल्लू

हिमाचल प्रदेश के लाहुल-स्पीति जिला से संबंध रखने वाले किशन लाल अपने देश का नाम रोशन करने के लिए एशिया पैसिफिक मास्टर गेम्स-2023 प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेंगे। इन्हें एक और मौका खेलने का प्राप्त हुआ है। यह हिमाचल के साथ कुल्लू और लाहुल-स्पीति जिला के लिए गौरव की बात है। वहीं, अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स खिलाड़ी किशन लाल खेल प्रतिस्पर्धा के लिए बेहद उत्साहित है। बता दें कि लाहुल-स्पीति जिला के किशन लाल एशिया मास्टर्स गेम्स साउथ कोरिया में भारत का प्रतिनधित्व करेंंगे। किशन लाल लाहुल-स्पीति की मूरिंग पंचायत के दंदक गांव से संबंध रखते हैं। वर्तमान में वह कुल्लू के राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक बजौरा में प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा के पद पर कार्यरत है। एशिया पैसिफिक मास्टर गेम्स-2023 प्रतिस्पर्धा जिओनबक साउथ कोरिया में 12 से 20 मई को होने जारी रही है। प्रतियोगिता में किशन लाल जेवलिन थ्रो, तिहरी कूद और हर्डल दौड़ में भारत का नेतृत्व करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App