किन्नौर के चोरा में चट्टाने खिसकने से एनएच 5 करीब पांच घंटे अवरुद्ध

By: May 11th, 2023 12:19 am

सडक़ पर भारी मात्रा में चट्टानें गिरने से पांच घंटे बंद रहा एनएच

मोहिंद्र नेगी-रिकांगपिओ
बुधवार सुबह करीब पांच बजे किन्नौर जिला के प्रवेश द्वार चौरा के पास पहाड़ी से भाई मात्रा में चट्टाने खिसकने से एनएच 5 करीब पांच घंटे अवरुद्ध रहा। अचानक लेंड स्लाइड होने से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मार्ग अवरुद्ध होने से मार्ग के दोनों तरफ करीब 2 किलोमीटर तक वाहनों का लंबा जाम लग गया। हालांकि मार्ग अवरुद्ध की सूचना मिलते ही एनएच प्राधिकरण ने मार्ग बहाली के लिए मशीन भेजी गई थी। रुक-रुक के लैंड स्लाइडिंग होने से मार्ग बहाली में भी दिक्कत पेश आने से मार्ग करीब पांच घंटे बाद बहाल हुआ। बताया जा रहा है कि समूचा जिला किन्नौर में पिछले तीन दिनों से बारिश होने से हुई लेंड स्लाइड जेसी घटना पेश आ रही है।

एनएच 5 के कनिष्ठ अभियंता सतीश जोशी ने कहा कि बुधवार सुबह करीब पांच बजे चौरा के पास लैंड स्लाइड होने से एनएच मार्ग अवरुद्ध हो गया था, जिसे पांच घंटे बाद बहाल किया गया। पांच घंटे तक अवरुद्ध मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लगी रही। लंबी जाम लगने से वाहनों की आवाजाही में अधिक समय लगा। जोशी ने कहा कि अभी भी रुक-रुक कर पत्थर गिर रहे हंै। उन्होंने चालको से अपील किया कि वाहन चलाने में एतिहात बरतें। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App