कल नहीं, अब छह मई को परीक्षा, एचपीयू ने प्रशासनिक कारणों के चलते किया बदलाव

By: May 2nd, 2023 10:40 pm

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने प्रशासनिक कारणों के चलते किया बदलाव, 25 विभागों में भरी जाएंगी सीटें

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने पीएचडी की सीटें भरने के लिए अब चार मई के बजाय छह मई को प्रवेश परीक्षा होगी। प्रशासनिक कारणों के चलते इसमें बदलाव किया गया है। प्रवेश परीक्षा के दृष्टिगत पात्र उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। इस प्रवेश परीक्षा मेें 2992 उम्मीदवार बैठेंगे। इनके एडमिट कार्ड विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिए हैं और उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। यह प्रवेश परीक्षा सुबह व दोपहर के सत्रों में आयोजित होगी। सुबह का सत्र दस बजे से शुरू होगा और दोपहर का सत्र दो बजे से शुरू होगा। इसके अलावा उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा से संबंधित अपडेट के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी गई है। सत्र 2022-23 के लिए यह प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी। विश्वविद्यालय ने प्रवेश परीक्षा के लिए परिसर में सात परीक्षा केंद्र बनाए हैं। 25 विभागों में पीएचडी की 173 सीटें भरने के लिए यह प्रवेश परीक्षा आयोजित होनी है। इसके तहत विधि विभाग में बनाए गए परीक्षा केंद्र में सुबह के सत्र में हिंदी में 240, इतिहास में 254 विद्यार्थी परीक्षा देंगे।

स्वामी विवेकानंद मल्टी फैकल्टी भवन बायोटेक, इक्डोल, भवन एचपीयू में बनाए केंद्र में गणित पीएचडी को 133, कम्प्यूटर साइंस में 147, पत्रकारिता विषय में 22, विधि में 108 जबकि मैनेजमेंट में पीएचडी में प्रवेश पाने को 88 विद्यार्थी अपीयर होंगे। गांधी भवन में बनाए गए केंद्र में सुबह के सत्र में शारीरिक शिक्षा विभाग के लिए 77, सतत् ग्रामीण विकास के लिए 50, समाज शास्त्र विभाग के लिए 38 विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा देंगे। स्वामी विवेकानंद भवन में दोपहर बाद के सत्र में इंग्लिश विभाग को 329, बायो टेक्नोलॉजी विभाग के लिए 107 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। विधि विभाग में बनाए गए परीक्षा केंद्र में टूरिज्म विभाग के लिए 52, राजनीति विज्ञान के लिए 340 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। स्वामी विवेकानंद मल्टी फैकल्टी भवन, बायोटेक, इक्डोल भवन में बनाए गए परीक्षा केंद्र में दोपहर बाद के सत्र में परीक्षा होगी, इसमें केमिस्ट्री विभाग में 177, शिक्षा में 241, साइकोलॉजी में 68 विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा देंगे। गांधी भवन में बनाए गए केंद्र में म्यूजिक विभाग की पीएचडी सीटों के लिए 24, विजुअल आर्ट के लिए 36, योगा के लिए सबसे कम 5, सोशल वर्क के लिए 12, लोक प्रशासन के लिए 14 और संस्कृत विभाग के लिए 64 विद्यार्थी परीक्षा देंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App