राजस्व मामलों का जल्द निपटारा करें अधिकारी

By: May 12th, 2023 12:20 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-नाहन

आम जनमानस के नित्यप्रति के अनेकों कार्य राजस्व अधिकारियों से जुड़े होते हैं और इन कार्यों का त्त्वरित निष्पादन करना अधिकारियों की जिम्मेवारी है। यह बात उपायुक्त सुमित खिमटा ने गुरुवार को उनके कार्यालय सभागार में जिला के राजस्व अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने समस्त एसडीएम, तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों, कानूनगों औ पटवारियों से कहा कि गांव के लोग अपने छोटे-छोटे कार्यों को लेकर उनके पास आते हैं और इन लोगों को आपके पास आकर पूरी संतुष्टि प्राप्त होनी चाहिए। लोगों को राजस्व नियमों के बारे में भी सही जानकारी प्रदान की जानी चाहिए। उपायुक्त ने आम लोगों के इंतकाल के मामलों, पारिवारिक संपति विभाजन तथा डिमारकेशन जैसे मामलों के त्वरित समाधान के लिए भी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए।

सुमित खिमटा ने जिलाभर में विभिन्न पटवारखानों का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने को कहा। उन्होंने प्रत्येक पटवारखाने की कार्यशाली की रिपोर्ट तलब की और औपचारिकताओं को समयबद्ध पूरा करके निर्माण आरंभ करने को कहा। उन्होंने कहा कि पटवारघर क्षेत्र के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण स्थान है जहां वे अपनी स्थायी संपति घर व जमीन इत्यादि से जुड़े अनेक कार्यों के लिए आते हैं, यह स्थल आम जन मित्र होना चाहिए। उन्होंने राजस्व अधिकारियों से कहा कि जनता में उनकी छवि अच्छी रहनी चाहिए और इसके लिए जरूरी है कि वे इमानदारी से अपने कार्यों का निष्पादन करें। किसी भी प्रकार की टालमटोल बर्दाश्त नहीं की जा सकती। लोग अपने कार्यों का तुरंत समाधान चाहते हैं। उपायुक्त ने जिला में राजस्व विभाग की अन्य विविध गतिविधियों का ब्योरा भी अधिकारियों से प्राप्त किया और आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए। बैठक की कार्यवाही का संचालन जिला राजस्व अधिकारी ने किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App