150 होमगार्ड की जेबें खाली, दियोटसिद्ध मंदिर में दी ड्यूटी, नहीं मिला एक माह का वेतन

By: May 2nd, 2023 10:49 pm

निजी संवाददाता-बड़सर

बाबा बालकनाथ मंदिर दियोटसिद्ध में चैत्र मेलों के दौरान ड्यूटी दे चुके होमगॉर्ड को एक माह का वेतन नहीं मिल पाया है। आपको बता दें कि चैत्र मास मेलों के दौरान करीब 150 होमगॉर्ड बाबा बालकनाथ मंदिर दियोटसिद्ध में सुरक्षा की दृष्टि से तैनात किए गए थे। जानकारी के अनुसार इन होमगॉर्ड को अभी तक सैलरी नहीं मिल पाई है। मेलों के दौरान इनकी ड्यूटी की टाइमिंग आठ घंटे रहती है और तनख्वाह के अलावा कोई अन्य लाभ इन्हें ड्यूटी के दौरान नहीं मिलते हैं।

ऐसे में सैलरी न मिलने से समस्या और गहरी हो जाती है। वहीं चैत्र मास मेले समाप्त हो चुके हैं और ये लोग अब वापस अपनी-अपनी जगह पर जाकर ड्यूटी कर रहे हैं, लेकिन एक महीने की तनख्वाह न मिलने से ये सब परेशानी का सामना कर रहे हैं। जवानों ने सरकार से राहत की गुहार की है कि समय रहते हमें हमारी पगार दे दी जाए। उपमंडलाधिकारी डा. रोहित शर्मा ने कहा कि उन्होंने आज ही कार्यभार संभाला है और इस विषय पर वह तभी कुछ प्रतिक्रिया दे पाएंगे जब इस बारे उन्हें जानकारी उपलब्ध होगी। वहीं अगर ऐसी कोई समस्या है, तो इस पर विचार-विमर्श कर जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App