राहुल गांधी को तीन साल के लिए मिलेगा नया पासपोर्ट
May 27th, 2023 12:02 am
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी को तीन साल के लिए नया पासपोर्ट मिलेगा। इस मामले पर दिल्ली की राउज एवेन्यु कोर्ट ने शुक्रवार को सुनवाई करते हुए राहुल गांधी को नया पासपोर्ट जारी करने की याचिका मंजूर कर ली है, लेकिन कहा है कि कोर्ट का नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (एनओसी) केवल तीन साल के लिए वैध होगा। मानहानि केस में संसद सदस्यता रद्द होने के बाद राहुल गांधी ने अपना डिप्लोमैटिक पासपोर्ट सरेंडर कर दिया था। उन्होंने नया पासपोर्ट जारी किए जाने की मांग की थी।