पुराने कचरे के ढेर को एक महीने में हटाओ

By: May 27th, 2023 12:10 am

डीसी हेमराज बैरवा ने दुगनेड़ी में किया कचरा संयंत्र का निरीक्षण, दिए निर्देश

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-हमीरपुर
उपायुक्त हेमराज बैरवा ने शुक्रवार को दुगनेड़ी में नगर परिषद हमीरपुर के कचरा प्रबंधन संयंत्र का निरीक्षण किया और परिषद के अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने इस संयंत्र में रोजाना पहुंच रहे कचरे के अलावा पुराने कूड़े को हटाने के लिए विशेष रूप से लगाई गई मशीनरी का जायजा लिया तथा इस पुराने कचरे की छंटाई करवाकर उक्त साइट को एक माह के भीतर खाली करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने बताया कि पुराने कचरे की छंटाई के लिए एक कंपनी के माध्यम से आधुनिक मशीनरी लगाई गई है। यह कंपनी छंटाई के बाद कचरे को अंबाला स्थित अपने ‘वेस्ट टू एनर्जी’ प्लांट में ले जाएगी। उपायुक्त ने नगर परिषद के अधिकारियों से कहा कि पुराने ढेर के साथ-साथ संयंत्र के सभी पिट्स भी खाली होने चाहिए। यहां रोजाना पहुंच रहे कचरे की छंटाई करने के बाद लगभग 750 टन प्लास्टिक का कूड़ा बाघा स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट को भेजा जा चुका है।

इसके अलावा कचरे से तैयार की गई लगभग 20 क्विंटल खाद भी किसानों को बेची गई है। उपायुक्त ने पुराना ढेर खत्म करने के बाद कूड़ा संयंत्र के आसपास पौधारोपण करने के निर्देश दिए। कूड़ा संयंत्र में कार्य करने वाले सभी कर्मचारियों के पास सुरक्षा किट्स, ग्लब्स, मास्क और अन्य सभी आवश्यक उपकरण होने चाहिए तथा इनके रहने की भी सही व्यवस्था होनी चाहिए। नगर परिषद के अधिकारी अगर सभी लोग घर में ही गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग कर दें तो इसके प्रबंधन से संबंधित कई समस्याओं का समाधान स्वत: ही हो जाएगा। इस अवसर पर नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अक्षित गुप्ता और कनिष्ठ अभियंता संजय पठानिया ने उपायुक्त को कूड़ा संयंत्र की कार्यप्रणाली, मशीनरी और अन्य व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App