रिजल्ट…स्कूलों में सेलिब्रेशन

By: May 27th, 2023 12:17 am

ऊना-हमीरपुर-बिलासपुर में दसवीं में अव्वल रहे होनहारों पर खूब बरस रहा प्यार

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-ऊना
हिमाचल शिक्षा बोर्ड के दसवीं के नतीजों में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक उत्कृष्ट कन्या विद्यालय ऊना की छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश कुमार शर्मा ने बताया कि दसवीं की छात्रा दीपिका ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, महक सैणी 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय, रेशम ने 89 प्रशित अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान हासिल किया व अपने विद्यालय व समस्त स्टाफ का नाम रोशन किया। प्रधानाचार्य ने छात्राओं को मिठाई खिलाकर बधाई दी व उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

विद्यालय में इन विद्यार्थियों के पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया तथा इन सफल विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, स्कूल प्रधानांचार्य व गुरुजनों को दिया। अभिभावकों ने कहा कि ऊना के इस सरकारी विद्यालय में अध्यापकों द्वारा छात्राओं को कड़ी मेहनत व समय-समय पर उचित मार्गदर्शन दिया जाता है। इस सत्र से प्रधानाचार्य के निर्देश पर 6-12 कक्षा तक की कक्षाओं में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई उपलब्ध करवाई जा रही है तथा शिक्षा विभाग द्वारा नई तकनीक के लेटेस्ट इंटरैक्टिव पैनल्स विभिन्न कक्षाओं में लगवाए हुए हैं। प्रधानायाचार्य सुरेश कुमार शर्मा ने बताया कि यहां स्टाफ द्वारा द्विभाषीय माध्यम के प्रयोग से बच्चों को मूल अवधारणा हिंदी में व शब्दावली को अंग्रेजी में बताया जाता है ताकि बच्चों को पाठ समझने में आसानी रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App