सिरमौर के जोगेंद्र हाब्बी का नाम इंडिया-एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में, दस साल से झटक रहे पहला स्थान

By: May 14th, 2023 9:56 pm

भाषा एवं संस्कृति विभाग की लोकनृत्य स्पर्धाओं में दस साल से झटक रहे पहला स्थान

दिव्य हिमाचल टीम— राजगढ़-यशवंत नगर

भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा करवाई गई राज्य तथा जिला स्तर की लोकनृत्य प्रतियोगिता में लगातार बीते दस साल से प्रथम रहने वाले कलाकार जोगिंद्र हाब्बी का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉड्र्स तथा एशिया बुक ऑफ रिकॉड्र्स में नाम दर्ज करवाकर लोक नृत्य के क्षेत्र में ऐतिहासिक कीर्तिमान स्थापित किया है। जोगिंद्र हाब्बी सांस्कृतिक दल आसरा और चूड़ेश्वर कला मंच का नेतृत्व करते हैं, जिन्होंने सिरमौर की संस्कृति का देश व विदेश में उत्कृष्ट प्रदर्शन करके प्रदेश में एक अलग पहचान बनाई है। इंडिया बुक ऑफ रिकाड्र्स व एशिया बुक ऑफ रिकॉड्र्स की विशेषज्ञ समिति ने हाब्बी को बधाई देत उनकी सराहना की है। उस्ताद बिस्मिल्लाह खां युवा पुरस्कार से राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित सुप्रसिद्ध लोक कलाकार गोपाल हाब्बी, लोक गायक धर्मपाल चैहान व रामलाल वर्मा और सरोज ने दस बार भाग लेकर लगातार प्रथम स्थान बरकरार रखने में भरपूर सहयोग दिया। इसके अलावा बलदेव, अमीचंद, चमन, संदीप, अनुजा, सीमा, रीना, लक्ष्मी, प्रिय, सरस्वति, जितेंद्र, हंसराज, सोहन लाल, चेतराम, कृष्ण लाल, मुकेश, देवीराम, अनिल, रमेश, सुनील, बिमला आदि ने कई बार इन प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेकर दल को प्रथम स्थान दिलवाया। जोगेंद्र हाब्बी ने सभी कलाकारों की ओर से निदेशक भाषा एवं संस्कृति विभाग और जिला भाषा अधिकारी का आभार व्यक्त किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App