64MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ Vivo Y78 5जी लांच

By: May 29th, 2023 4:33 pm

नई दिल्ली। मोबाइल निर्माता कंपनी Vivo ने अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y78 5जी को लांच कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को सिंगापुर में लांच किया है। कंपनी ने अपने इस नए हैंडसेट में Dimensity 7020 प्रोसेसर को शामिल किया है। Vivo ने फिलहाल इस हैंडसेट की कीमत और उपलब्धता का खुलासा नहीं किया है।

फोन के फीचर की बात करें तो Vivo Y78 5जी में 6.78 इंच की कर्व्ड एज OLED डिस्प्ले दी गई है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड FunTouch OS 13 पकर काम करता है। स्टोरेज की बात करें तो इस फोन में 8GB RAM और 8GB वर्चु्अल RAM दी गई है। फोन में 256GB इनबिल्ट स्टोरेज भी मिलती है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा बढ़ाया जा सकता है।

फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो Vivo Y78 5जी में OIS सपोर्ट के साथ 64MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का डेप्थ कैमरा और 2MP का मेक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन फ्लेयर ब्लैक और ड्रीमी गोल्ड के साथ पेश किया है। सिक्योरिटी के लिए यह फिंगरप्रिंट सेंसर से भी लैस है। डाइमेंशन की बात करें तो इस फोन की मोटाई 7.89mm और वजन 177 ग्राम है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App