इंडियन नेवी में 1365 पद खाली, ऑफिशियल वेबसाइट पर 15 जून तक कर सकते हैं अप्लाई

By: Jun 7th, 2023 12:04 am

इंडियन नेवी ने अग्निवीरों के लिए 1365 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए उम्मीदवार नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट agniveernavy.cdac.in पर जाकर 15 जून तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इस वैकेंसी के तहत 1365 अग्निवीरों की भर्ती होगी। इसमें से 273 पद महिलाओं के लिए हैं। इस वैकेंसी के लिए उम्मीदवारों का जन्म पहली नवंबर 2002 से 30 अप्रैल 2006 के बीच होना चाहिए।

ऐसे करें आवेदन
ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.inपर जाएं।
होमपेज पर CAREER AND JOB के लिंक पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें।

आवेदन शुल्क
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 550 रुपए के साथ ही जीएसटी देनी होगी।
सैलरी
भर्ती परीक्षा में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 30,000 हजार रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

आवेदन करने की तिथि
उम्मीदवार इन पदों के लिए 25 जून से दस जुलाई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग को 1000 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जबकि, और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।

क्वालिफिकेशन
12वीं में साइंस स्ट्रीम से पास होना चाहिए। साथ ही केमिस्ट्री/बायोलॉजी या कम्प्यूटर साइंस में से कोई एक सब्जेक्ट में 12वीं में होना जरूरी है। उम्मीदवारों को अविवाहित होना चाहिए। साथ ही भर्ती होने के बाद भी चार साल तक अविवाहित ही रहना होगा।

सिलेक्शन प्रोसेस
अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया में सबसे पहले कम्प्यूटर बेस्ड ऑनलाइन परीक्षा होगी। इसके बाद फिजिकल और मेडिकल टेस्ट होगा। लिखित परीक्षा 100 नंबरों की होगी और हर प्रश्न एक नंबर का होगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App