राजकीय महाविद्यालय संजौली में 150 को मिला रोजगार

By: Jun 2nd, 2023 12:55 am

स्पर्श मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल ने लगाया फ्री मेडिकल कैंप, अभ्यर्थियों को रोजगार के दिए टिप्स
स्टाफ रिपोर्टर—शिमला
राजकीय उत्कृष्ट केंद्र राजकीय महाविद्यालय संजौली में रोजगार मार्गदर्शन व रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें 1500 के करीब अभ्यर्थियों ने भाग लिया और 150 का चयन किया गया। सभागार में सर्वप्रथम कुमारी मुस्कान जरेट ने मीडिया क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के रोजगार के बारे बताया। इसके पश्चात चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के भौतिक विज्ञान के प्रमुख डाक्टर संजीव ने भौतिक विषय में प्रवेश पाने के लिए छात्रों को कई प्रकार के टिप्स दिए। इसके बाद डाक्टर पुष्प लता शर्मा गणित विभागाध्यक्ष ने गणित क्षेत्र में कैसे रोजगार के अवसर मिल सकते है उन्होंने इस बारे विस्तृत जानकारी दी। इस मौके डाक्टर कपिल भारद्वाज ने हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा स्कूलों और कालेजों में चलाए जा रहे विभिन्न प्रोग्राम व व्यवसायिक कोर्स के बारे में अवगत करवाया। प्रोग्राम को आगे बढ़ाते हुए पुनीत भूषण हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने एमबीए के एंट्रेंस टेस्ट के बारे में बताया। इसके पश्चात डा. संदीप चौहान व डा. रमेश ठाकुर ने रसायन शास्त्र विषय के बारे में विभिन्न प्रकार के रोजगार अवसरों के बारे में बताया। इसके बाद महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डा. भूपेंद्र ठाकुर ने अपने भाषण में योग्यता के महत्त्व पर प्रकाश डाला।

इस कड़ी में दीपक गोयल ने अपनी कंपनी 1.1 सॉल्यूशन मुंबई के बारे में बताया। सुरजीत सिंह बाजवा ने भी अपने संबोधन में कहा कि चंडीगढ़ आधारित कंपनी आईएफएम कोच के बारे में बताया। एसबीआई लाइफ से ओम कपूर ने कहा कि विभिन्न पदों के लिए उनके पास भी उपलब्धता है, जो उम्मीदवार रोजगार चाहते हैं वह उनसे व्यक्तिगत तौर पर मिल सकते हैं। इसके पश्चात आशीष चौहान ने भी कहा कि फ्लेक्स नेट टेक्नोलॉजी के लिए उम्मीदवार आवेदन कर सकते, जिसमें रोजगार दिया जाएगा। इसके पश्चात ज्योत्सना ठाकुर ने हिमालय कौशल विकास निगम की संयोजक ने विभिन्न कंपनियों के माध्यम से रोजगार देने की मुहिम के बारे में बताया। स्वामी नारायण नंद महाराज फाउंडेशन के राष्ट्रीय सयोंजक राठौर राजेश रढाईक ने फाउंडेशन के माध्यम से हजारों युवाओं को रोजगार देने की बात की। कार्यक्रम में पलक भावटा विविड स्कॉलर और कैनेडियन माइग्रेशन लॉयर में रोजगार के लिए बताया । इस स्पर्श मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों की मुफ्त स्वास्थ्य जांच गई। इस अवसर पर अस्पताल की एचओडी डाक्टर नितिका चौहान ने चिकित्सकों के दल का नेतृत्व किया। इस दौरान स्पर्श अस्पताल के सीईओ डाक्टर संजय वर्मा और एडवोकेट वंदना वर्मा भी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम के संयोजक एवं उपप्रधानाचार्य डा. बृजेश नेे कार्यक्रम में पधारे सभी प्रतिनधियों एवं कालेज प्रचार्य सहित अन्य का भी धन्यवाद किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App