175 पीसमील वर्कर किए बेगाने, एचआरटीसी में वर्षों की सेवाओं के बाद भी अनुबंध में नहीं

By: Jun 4th, 2023 9:52 pm

स्टाफ रिपोर्टर — धर्मशाला

हिमाचल पथ परिवहन निगम एचआरटीसी ने हज़ारों पीसमील कर्मचारियों में से 175 के साथ सौतेला व्यवहार करते हुए उन्हें अनुंबध में शामिल नहीं किया है। 80 फीसदी कर्मचपारियों को अनुबंध में शामिल कर लिया गया है, मात्र 20 फीसदी को बाहर किया गया है। इसके चलते एचआरटीसी पीसमील कर्मियों में इस बात को लेकर काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। एचआटीसी के लगभग 175 पीसमील कर्मचारी अनुबंध में आने से वंचित रह गए हैं। प्रदेश में पीस मील कर्मचारी जो की गाडिय़ों के रिपेयर का काम कार्यशाला में कार्य करते हैं। पांच और छह वर्ष की नीति की सबसे ये कर्मचारी अपना समय पूरा कर चुके हैं। प्रदेश के चारों डिवीजन, शिमला हमीरपुर, धर्मशाला और मंडी के सभी रिजनल और डिवीजन की कार्यशाला में कर्मचारी कार्य करते हैं। कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री, परिवहन मंत्री एवं निदेशक से भी कई बार मुलाकात कर चुके हैं।

शिमला, पिछली सरकार में 700 और वर्तमान में 47 के ऑर्डर हुए थे, अभी सरकार से फिर गुहार लगाई है कि पीसमील को अनुबंधित करें। भाजपा सरकार में भी ये कर्मचारी काफी संघर्ष के बाद अनुबंध में आए थे, गाड़ी को रोड पर भेजने से पहले इन कर्मचारियों का मेन योगदान होता है। चालक को रूट पर जाने से पहले इन कर्मचारियों द्वारा ही गाड़ी प्रॉपर तैयार की जाती है। परिवहन मंत्री से और विभाग से इन कर्मचारियों ने प्रार्थना की है कि जल्द इनको अनुबंध में किया जाए। राज्य प्रधान संजीव कुमार ने सरकार से मांग उठाई है कि इन कर्मचारियों का दर्द सुने, और इन कर्मचारियों को अनुबंध में जल्द लाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App