शराब की 49 पेटियां बरामद

By: Jun 30th, 2023 12:55 am

शंभूवाला के पास दबोचा हरियाणा का तस्कर, जांच तेज
दिव्य हिमाचल ब्यूरो- नाहन
सिरमौर पुलिस की एसआईयू नाहन की पुलिस टीम ने एक कार में तस्कर की जा रही शराब की 49 पेटियां बरामद की हैं। आरोपी की पहचान 25 वर्षीय सन्नी पुत्र सोहन लाल निवासी रामखेड्री तहसील छछरौली जिला यमुनानगर हरियाणा के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एसआईयू की पुलिस टीम शंभूवाला के समीप गश्त कर रही थी कि तभी सामने से आई एक गाड़ी नंबर (एचआर 05एई-0090) को जांच के लिए रोका गया। पुलिस ने जब गाड़ी में सवार चालक से पूछताछ की तो वह हड़बड़ा गया।

इस दौरान पुलिस ने जब संदेह के आधार पर गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें से बियर की 20 पेटियां, जबकि देसी शराब (फॉर सेल इन चंडीगढ़) की 29 पेटियां बरामद हुई। पुलिस ने जब चालक को इससे संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा तो वह कोई जवाब नहीं दे पाया। लिहाजा पुलिस ने कार्रवाई अमल में लाते हुए आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया। अब पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपी इतनी बड़ी मात्रा में शराब की खेप कहां से लेकर आया था। पुलिस अवैध शराब को लेकर जगह-जगह छापे मार रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App