हरोली में 6.21 करोड़ का रेस्ट हाउस

By: Jun 2nd, 2023 12:55 am

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने किया शिलान्यास,

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — ऊना
वर्तमान प्रदेश सरकार जनकल्याण के लिए समर्पित है। सरकार विभिन्न योजनाओं-परियोजनाओं को सिरे चढ़ाकर प्रदेश का हरसंभव विकास सुनिश्चित करेगी। यह बात उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने गुरुवार को हरोली में 6.21 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले विश्राम गृह के शिलान्यास मौके पर कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता की मांग और आवश्यकता के अनुरूप विभिन्न योजनाओं पर प्रदेश सरकार कार्य कर रही है। इन विकासात्मक योजनाओं को पारदर्शी तरीके से धरातल पर उतारा जाएगा। शिलान्यास मौके पर उन्होंने हरोली की जनता को विश्वास दिलाया कि आगामी समय में विधानसभा क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हरोली देश का पहला ऐसा विधानसभा क्षेत्र होगा, जहां हर खेत को सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों से जनता के साथ बेहतर संवाद और समन्वय स्थापित करने की अपील की, ताकि क्षेत्र की जनता को असुविधा का सामना न करना पड़े। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हरोली में जल्द ही महाविद्यालय का भव्य भवन बनकर तैयार होगा।

खेल स्टेडियम बनाने के साथ-साथ स्वां नदी पर बने प्रदेश के सबसे लंबे पुल पर यात्रियों-पर्यटकों को विभिन्न सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। क्षेत्र की जनता को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने, सडक़ और बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने का भी उन्होंने आश्वासन दिया। करीब 100 करोड़ रुपए से चिंतपुर्णी मंदिर में अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करने का भी उन्होंने आश्वासन दिया। कार्यक्रम में एसडीएम विशाल शर्मा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष रणजीत राणा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव अशोक ठाकुर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हरोली विनोद बिट्टू, प्रदेश सचिव अशोक ठाकुर, जिला महासचिव प्रमोद कुमार, स्थानीय पंचायत प्रधान रमन कुमारी, जल शक्ति विभाग के चीफ इंजीनियर वीके डढवालिया, अधीक्षण अभियंता नरेश धीमान, आदि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App