आज नेशनल को रवाना होंगे एथलीट, हमीरपुर में कोचिंग कैंप में खेल की बारीकियां सीख रहे प्रदेश भर के होनहार

By: Jun 3rd, 2023 12:06 am

भोपाल में छह जून से खेला जाएगा टूर्नामेंट

कार्यालय संवाददाता— हमीरपुर

स्कूली छात्रों की राष्ट्रीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता का कोचिंग कैंप बाल स्कूल हमीरपुर व कन्या स्कूल हमीरपुर में तीन जून तक चलेगा। कोचिंग कैंप में प्रदेश भर से एथलेटिक्स की 19 लड़कियां व 20 लडक़े भाग ले रहे हैं। अंडर-19 एथलेक्टिस प्रतियोगिता, जो कि छह से नौ जून तक भोपाल में होगी, के लिए खिलाड़ी शनिवार शाम को हमीरपुर से रवाना होंगे। प्रशिक्षण प्राप्त खिलाडिय़ों में हमीरपुर की पांच, चंबा की तीन, जोगिंद्रनगर, बिलासपुर, सोलन व कांगड़ा की दो-दो, शिमला, ऊना व पीओ की एक-एक खिलाड़ी का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। इनमें हमीरपुर की सैशा, रीतिका, अंबिका राणा, वंशिका ठाकुर व इशिता शर्मा, चंबा की नवीन बेगम, तनिष्का ब्रेल व सत्या, जोगिंद्रनगर की कल्पना व दीया, बिलासपुर की श्वेता व संजना, सोलन की गुंजन व जागृति, कांगड़ा की प्रिया व नेहा, शिमला की शिवानी, ऊना की कविता, पीओ की अंजलि मैदान में मेडल के लिए खूब पसीना बहा रही हैं।

इसके अलावा पुरुष खिलाडिय़ों का एथलेटिक्स कोच मंडी से डीपीई विक्रम, असिस्टेंट कोच कांगड़ा से डीपीई रूपाली शर्मा, टीम मैनेजर शिमला से डीपीई सुमन संधु और चीफ शिमला से डीपीई कमला खिलाडिय़ों को मैदान में सुबह-शाम प्रशिक्षण दे रही हैं। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों में कांगड़ा से रजत, अंशुल, आर्यन, नितिन, सत्यम व अंशुल, हमीरपुर से आयुष, केशव राजगुरु, विवेक व आर्यन, सिरमौर से रजत, राघव व हितेन, बिलासपुर से आर्यन व आदित्य, मंडी से रोहित व मनजीत, ऊना से अनिरुद्ध, सोलन से राघव, चंबा से अमित मैदान में सुबह-शाम खूब पसीना बहा रहे हैं। लडक़े व लड़कियों की टीमें तीन जून शाम को राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए रवाना होंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App