भाजपा का महासंपर्क अभियान

By: Jun 2nd, 2023 12:55 am

मोदी सरकार के नौ साल पूर्ण होने पर बिलासपुर में किया कार्यक्रम का आगाज
दिव्य हिमाचल ब्यूरो — बिलासपुर
केंद्र में मोदी सरकार के नौ वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा द्वारा आयोजित महासंपर्क अभियान में गुरुवार को जिला अध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान की अगवाई में नयनादेवी के विधायक रणधीर शर्मा, झंडूता के विधायक जीतराम कटवाल, सदर के विधायक त्रिलोक जम्वाल और पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग ने बिलासपुर शहर के प्रबुद्ध व्यक्तियों के साथ मुलाकात की। मोदी सरकार के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों की भी जानकारी दी। सबसे पहले बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय ठाकुर, वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप चंदेल, बिलासपुर शहर के गुरुद्वारा में ग्रंथी, धौलरा मंदिर में सम्मानित पुजारियों व ओयल गांव के समाजसेवी हरी राम से मुलाकात की और बताया कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश बहुत तेजी से तरक्की कर रहा है। उन्होंने कहा कि विनिर्माण गतिविधियों, कृषि, खनन, निर्माण क्षेत्र के बेहतर प्रदर्शन और निजी निवेश के दम पर देश की अर्थव्यवस्था उम्मीद से बेहतर रफ्तार से बढ़ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता में आए नौ साल हो चुके हैं। 26 मई, 2014 में पीएम नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार की कमान संभाली थी और 2014 में मोदी लहर पर सवार होकर बीजेपी ने प्रचंड बहुमत हासिल किया। वहीं 2019 में आई मोदी सुनामी में विपक्षी दलों के कई पुराने दरख्त तक उखड़ गए थे।

पीएम नरेंद्र मोदी के चेहरे पर बीजेपी ने 303 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की थी और 2014 में सत्ता के केंद्र में स्थापित हुई मोदी सरकार ने इस दौरान कई बड़े फैसले लिए। आम जनता को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं से लेकर इन्फ्रॉस्ट्रक्चर में बड़े निवेश समेत कई निर्णयों ने मोदी सरकार की स्वीकार्यता को बढ़ाया। इन नौ सालों में भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। विधायक व पार्टी नेताओं ने कहा कि पीएम मोदी के कार्यकाल में जनता के स्वच्छ भारत अभियान के तहत गांवों और शहरों में 12 करोड़ शौचालय बने। मोदी सरकार की जनधन योजना के तहत देशभर में 48.93 करोड़ लोगों ने अपने बैंक खाते खुलवाए। ये खाता जीरो बैलेंस के साथ शुरू होता है। पीएम मोदी की मुद्रा योजना में लोगों को बिना गारंटी के सस्ता ऋण दिया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App