करोड़ों रुपए से बनेगा कवालटा खड्ड में पुल

By: Jun 2nd, 2023 12:56 am

शिक्षा मंत्री ने रखी आधारशिला, 1 करोड़ 44 लाख रुपए आएगा खर्च

स्टाफ रिपोर्टर-रोहडू
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने वीरवार को जुब्बल उपमंडल के अंतर्गत गिलटाडी-कवालटा संपर्क मार्ग पर निर्मित होने वाले पुल की आधारशिला रखी। उन्होंने कहा कि पुल का निर्माण कार्य लगभग 1 करोड़ 44 लाख रुपए से पूर्ण किया जायेगा, जिससे कवालटा गांव के लगभग 50 घरों की 300 से अधिक आबादी लाभान्वित होगी। उन्होंने कहा कि पुल के निर्माण कार्य के लिए 61 लाख रुपए का प्रावधान किया जा चुका है तथा अन्य औपचारिकताओं को पूर्ण कर बाकी बजट का भी प्रावधान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस संपर्क मार्ग में बरसात के दिनों मे कवालटा खड्ड में जल स्तर अधिक हो जाने से सडक़ बह जाती थी जिससे गांव के लोगों का संपर्क टूट जाता था। इस पुल के निर्माण कार्य से साल के 12 महीने सडक़ खुली रहेंगी, जिससे क्षेत्र के लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सडक़ों के सुदृढ़ीकरण के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे ताकि यहां के लोगों को उसका लाभ प्राप्त हो सके। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य कौशल मुंगटा, ग्राम पंचायत प्रधान गिलटाडी नैना तनेजा, उप प्रधान हरिंदर सिंह, उपमंडल अधिकारी जुब्बल राजीव संख्यान, बीडीसी सदस्य विद्या देवी, पूर्व जिला परिषद सदस्य शारदा ठाकुर, मौजूद रहे।

मंदिर प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने वीरवार को झाल्टा गांव में आयोजित श्री गडारू महाराज एवं महासू महाराज के नवनिर्मित मंदिर प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शिरकत की।इस अवसर पर उन्होंने नवनिर्मित मंदिर में शीश नवाजा तथा गडारू महाराज से सभी के उत्तम भविष्य की कामना की। इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने शिक्षा मंत्री एवं अन्य अतिथियों का जोरदार स्वागत किया। उन्होंने कहा कि मंदिरों के सुदृढ़ीकरण के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। इसके लिए लगातार काम होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App