संतोषगढ़ में नशा तस्करों पर नकेल कसने की मुहिम तेज

By: Jun 8th, 2023 12:01 am

स्टाफ रिपोर्टर-संतोषगढ़
नगर परिषद संतोषगढ़ एवं आस पास क्षेत्र में बढ़ रही नशा तस्करी को लेकर सोमवार को नगर के श्री विश्वकर्मा मंदिर में नगर के बुद्धिजीवी वर्ग व युवाओं द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सभी ने बढ़ -चढ़ कर हिस्सा लिया। इस बैठक में मुख्य मुद्दा चिट्टे की चपेट में आ रहे युवाओं व चिट्टे की रोकथाम को लेकर गंभीर चर्चा की गई व सभी ने अपने विचार व्यक्त किए।

बैठक में युवा कृष्ण कुमार ने शहर यहां पर नशा सप्लाई होने की आशंका को लेकर ब्लैक सपोट स्थानो पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की बात कही और रात को बाहर से आने बाले अज्ञात लोगों की छानबीन करने के लिए आग्रह किया। नगरवासियों से अपील है कि अपने आस पड़ोस हो रहे अवैध काम के बारे जानकारी दे ताकि चिट्टा सहित अन्य नशा बेचने बालो पर रोकथाम की जा सके। कल्याण परिषद के अध्यक्ष डा. राम नारायण ने कहा की जल्द ही इस मसले पर जिला प्रशासन के साथ बैठक कर आगामी रणनीति बनाई जाएगी। उपाध्यक्ष रजनीश चब्बा , पार्षद एडवोकेट संदीप पहेश, पूर्व पार्षद रविकांत बस्सी, डा. नरायण प्रभाकर, अमर चंद सैव ,बलराम महे, पूर्व पार्षद दलीप डोजी, सहित लोगो ने भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App