क्रिकेट प्रतियोगिता में चंबा का शानदार प्रदर्शन
सिरमौर की टीम को 84 रन से हरा कर चंबा जिला की टीम ने प्रतियोगिता के अगले दौर में प्रवेश किया
नगर संवाददाता-चंबा
्रुऊना के इंदिरा गांधी क्रिकेट स्टेडियम ऊना में आयोजित अंतर जिला एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में चंबा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिरमौर की टीम को 84 रन से हरा दिया। इसके साथ ही चंबा जिला की टीम ने प्रतियोगिता के अगले दौर में प्रवेश कर लिया है। चंबा की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 49.4 ओवर में 265 रन बनाए। इसमें साहिल विक्रम ठाकुर ने सर्वाधिक 66 रन बनाए। इसके अलावा मोक्ष धीरज कुमार ने 37, साहिल शर्मा ने 34, कार्तिक मेहरा ने 33, अंश ठाकुर ने 15, लक्ष्य ने 14, इशान ठाकुर ने दो, प्रशांत ने तीन तथा शिवेन व आदित्य ने एक-एक रन का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिरमौर की टीम 39.5 ओवर में 181 रन ही बना पाई।
चंबा की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए प्रशांत ने तीन, आदित्य शर्मा व शिवेन ठाकुर ने दो-दो तथा मोक्ष व साहिल ने एक-एक विकेट झटका। जिला क्रिकेट संघ चंबा के पदाधिकारियों व सदस्यों हरमीत, कुलदीप, अशोक ठाकुर, विनोद, अमित, संजय, याकूब, हामिद खान, किशन, गौरव बक्शी, देवेंद्र, सुनील, मिथुन, अंतरिक्ष सहित खिलाडिय़ों में भार्गव महाजन, अर्पित महाजन, हिमांश महाजन, महिला क्रिकेट कमेटी की चेयरपर्सन गीता मैहता तथा शिवाली, मनुज शर्मा सहित तमाम खिलाडिय़ों और लोगों ने टीम को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि चंबा में क्रिकेट को बेहतर बनाने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App