चुवाड़ी के पब्लिक टायलट पर ताला लटका

By: Jun 30th, 2023 12:55 am

बस स्टैंड से गंतव्य की ओर रवाना होने वाली हजारों सवारियों को असुविधा का करना पड़ रहा सामना
कुलदीप शर्मा-चुवाड़ी
मुख्यालय के बस स्टैंड स्थित सार्वजनिक शौचालय सवारियों के लिए सिरदर्द बन चुका है। शौचालय के दरवाजे पर ताला लटका होता है। चुवाड़ी स्टैंड पर एक सप्ताह से ताला लटक रहा है, जिसके चलते बस स्टैंड पर गंतव्य रवाना होने वाली हजारों सवारियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। वहीं कस्बावासियों ने रोष जताते हुए प्रशासन से मांग की है कि बंद पड़े शौचालय को लोगों की सुविधा के लिए शीघ्र खोला जाए। बता दें कि विधानसभा क्षेत्र का मुख्यालय होने के नाते यहां पर 70 पंचायतों सहित बसों की आवाजाही करने वाली सवारियों की भीड़ लगी रहती है।

बता दें कि विधानसभा क्षेत्र का मुख्यालय होने के नाते यहां पर रोजाना जरुरी कार्यों को लेकर आनेवाले लोगों सहित बसों से आवाजाही करने वाली सवारियों की भीड़ लगी रहती है। इलाकावासियों में जनहित सभा सचिव उत्तम चंद कौशल, राकेश कुमार, बलदेव सिंह, राजीव कुमार, रमेश कुमार, देशराज, रमेश, मदन, अंग्रेज, हंसराज, कश्मीर सिंह, विक्रम, अश्विनी, चमनलाल, चैन सिंह, साहिल, अजय, विजय ने प्रशासन से लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शौचालय का उचित प्रबंधन करने की मांग रखी है। -एचडीएम


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App