ट्रांसपोर्टर कल्याण बोर्ड बनाने पर विचार, उपमुख्यमंत्री बोले, कैबिनेट में चर्चा के लिए पेश करेंगे मामला

By: Jun 4th, 2023 12:08 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-ऊना

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ट्रांसपोर्टर कल्याण बोर्ड बनाने को लेकर विचार करेगी। मामला कैबिनेट में विस्तार से विमर्श के लिए पेश किया जाएगा, ताकि मामले पर उचित कार्रवाई अमल में लाकर बोर्ड स्थापित करने की दिशा में सरकार अग्रसर हो सके। उपमुख्यमंत्री ने यह बात सरकार द्वारा गुड्स टैक्स पर जुर्माना और ब्याज माफ करने के फैसले के चलते ऊना जिला की विभिन्न ट्रक यूनियनों द्वारा मैहतपुर में आयोजित सम्मान समारोह में अपने संबोधन में कही। उन्होंने ट्रक यूनियन और ट्रक चालकों को आश्वासन दिया कि परिवहन विभाग के कार्यालयों को भ्रष्टाचार मुक्त किया जाएगा। इस संबंध में परिवहन विभाग के अधिकारियों को पहले ही हिदायत दे दी गई है।

उन्होंने कहा कि यदि परिवहन विभाग के किसी कार्यालय में भ्रष्टाचार की शिकायत मिलती है, तो मामले पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि आगामी समय में इलेक्ट्रिक बस-ट्रक पर 50 फीसदी अनुदान सरकार की ओर से दिया जाएगा। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने सभी ट्रक यूनियनों से आग्रह किया कि ट्रक यूनियनों की कार्यप्रणाली को कम्प्यूट्रीकृत किया जाए ताकि ट्रक यूनियनों का कार्य पारदर्शी हो सके और अनियमितताओं पर लगाम लगाई जा सके। इस अवसर पर पूर्व विधायक सतपाल रायजादा, जोगिंद्रनगर के पूर्व विधायक सुरेंद्र पाल विशेष तौर पर उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App