हैवानियत की हदें पार: पति ने गहरी नींद में सो रही गर्भवती पत्नी की कुल्हाड़ी से काट डाली गर्दन

By: Jun 30th, 2023 1:46 pm

श्रीगंगानगर। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में सूरतगढ़ सदर थाना क्षेत्र में एक युवक ने गर्भवती पत्नी की गहरी नींद में सोते हुए की तेज धार वाली कुल्हाड़ी से गर्दन काट कर हत्या कर दी और खुद जहरीली दवा का सेवन कर लिया। महेंद्र गोदारा (35) नामक युवक ने शुक्रवार सुबह लगभग 5 बजे पड़ोसी का दरवाजा खटखटाकर बताया कि उसने जहरीली दवा निगल ली है। तब पड़ोसियों ने उसके घर आकर देखा तो आंगन में चारपाई पर उसकी पत्नी रानी (30) खून से लथपथ पड़ी थी। उसकी 2 वर्षीय मासूम बेटी बेसुध सोई हुई थी।

ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने पर सूरतगढ़ से डीएसपी किशन सिंह और सदर थाना प्रभारी सुभाष दलबल सहित मौके पर पहुंचे। इस बीच महेंद्र गोदारा को निकटवर्ती निरवाना गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवा दिया गया, जिसकी हालत स्थिर बताई जाती है। मृतका रानी बिहार के बांका जिले की निवासी है। तीन वर्ष पहले कोरोना लॉकडाउन के तुरंत बाद ही महेंद्र और रानी की शादी हुई थी। रानी इन दोनों करीब 6 महीने से गर्भवती थी। पुलिस उपअधीक्षक किशनसिंह ने बताया कि रात्रि लगभग एक बजे महेंद्र गोदारा ने तेज धार वाली कुल्हाड़ी से गहरी नींद सो रही रानी की गर्दन पर एक ही भरपूर वार कर दिया, जिससे वह हमेशा के लिए मौत की नींद सो गई।

कुल्हाड़ी का वार इतना जबरदस्त लगा की रानी की लगभग अधिक गर्दन कट गई। उसका जबड़ा भी बाहर निकल आया। मौके की कार्रवाई के बाद लाश को सूरतगढ़ के सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर में सुरक्षित रखवाया गया है। रानी के भाई से मोबाइल फोन पर बात हुई है। उसे पूरे घटना की जानकारी दी गई है। रानी के पीहर वालों के दो-तीन दिन बाद सूरतगढ़ आने की संभावना है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App