परवाणू में सफाई व्यवस्था के आड़े आ रही बिजली विभाग की डेड इन्वेंटरी

By: Jun 30th, 2023 12:55 am

नालियों में जगह-जगह पड़े बिजली के खम्बों से रुक रहा पानी का बहाव, नालियों की सफाई में भी आ रही दिक्कत
अमित ठाकुर-परवाणू
औद्योगिक नगरी परवाणू में जगह जगह पड़ी बिजली विभाग की डेड इन्वेंटरी यहां की सफाई व्यवस्था के आड़े आ रही है। इनमें बड़ी मात्रा में बिजली के पुराने खंबे शामिल है, जो जगह जगह सडक़ के किनारे व नालियों में पड़े दिखाई दे सकते है। नालियों में पड़े इन खंबो की वजह से नालियों में पानी का बहाव प्रभावित हो रहा है, जिसके चलते नालियों का सारा कचरा सडक़ो के बीचो-बीच आ जाता है। इसके कारण सडकों को भी नुकसान हो रहा है। बता दे की विभागों का पुराना सामान जो किसी काम का नहीं रह जाता, उसे डेड इन्वेंटरी कहा जाता है। परवाणू में बिजली विभाग की डेड इन्वेंटरी, जिसमे सैंकड़ो की संख्या में सीमेंट से बने पुराने बिजली के खम्बे शामिल है, जहाँ तहां पड़ी हुई है। बिजली बोर्ड से नगर परिषद कार्यालय होकर हिमफेड बॉटलिंग प्लांट होते हुए बिजली बोर्ड के बिलिंग काउंटर तक यदि राउंड लगाया जाए तो 70-80 बिजली के यह पुराने पोल आपको आसानी से सडक़ किनारे या नालियों में पड़े दिखाई देंगे। यदि पुरे परवाणू का सर्वे किया जाए तो इनकी तादात सैंकड़ो में पहुँच जाएगी। बता दे की यह पुराने पोल बेतरतीब ढंग से सडक़ो के किनारे व नालियों में पड़े हुए है। कई जगहों पर सडक़ किनारे से इन्हें हटा दिया जाए तो अच्छी खासी पार्किंग की जगह बन सकती है।

इसके अलावा नालियों में पड़े पोल सफाई व्यवस्था के भी आड़े आ रहे है। इनसे नालियों में पानी का बहाव रुक रहा है, जिसके चलते पानी के साथ बहुत सारा कचरा बीच सडक़ पर आ जाता है। इस से सारे परवाणू की सफाई व्यवस्था प्रभावित हो रही है। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अनुभव शर्मा ने इस बारे कहा की परवाणू में जहां भी बिजली विभाग की डेड इन्वेंटरी सडक़ के किनारे नालियों में पड़ी है, उनको बिजली विभाग से बात कर जल्द उठवा लिया जाएगा। इसमें बिजली विभाग को नगर परिषद से जो सहायता चाहिए होगी, वो भी की जाएगी। ये कहना है बिजली विभाग के एक्सईएन का उधर, इस बारे बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता विकास गुप्ता से बात की गयी तो उन्होंने माना की बिजली विभाग की डेड इन्वेंटरी कुछ जगहों पर पड़ी हुई है। विकास गुप्ता ने कहा की वह एसडीओ को इन सभी को उठवाने के आदेश दे देंगे परन्तु एक साथ पूरी डेड इन्वेंटरी को हटाना मुमकिन नहीं है। जल्द ही चरणबद्ध तरीके से डेड इन्वेंटरी हटाने का कार्य शुरू किया जाएगा। जिससे यह काम जल्द से जल्द बिजली विभाग अपने कार्य को समाप्त करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App