मूरंग-सांगला क्लस्टर में 15 15 करोड़ से होंगे विकास कार्य

By: Jun 13th, 2023 12:06 am

मोहिंद्र नेगी -रिकांगपिओ
उपायुक्त किन्नौर तोरुल रवीश ने रिकांगपिओ स्थित उपायुक्त कार्यालय में श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूबर्न मिशन के तहत सांगला और मूरंग क्लस्टर में किए जा रहे व पूर्ण हो चुके कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उपायुक्त ने कहा कि श्यामा प्रसाद रूबर्न मिशन के अंतर्गत मूरंग तथा सांगला क्लस्टर में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 15-15 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान है। बैठक में बताया गया की रूबर्न मिशन के तहत लोगों को सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए सांगला क्लस्टर में स्वास्थ्य व पशुपालन के लिए मोबाइल यूनिट्स और एचआरटीसी टैक्सी का परिचालन किया गया है।

बैठक में बताया गया कि सांगला कलस्टर के तहत आने वाली सभी ग्राम पंचायतों के लिए 7 लाख 40 हजार रुपये की राशि व्यय कर एक मोबाईल मेडिकल यूनिट का गठन किया गया। उपायुक्त ने संबंधित क्लस्टर के प्रधान व विभागों के अधिकारियों को बचे हुए कार्यों को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने को कहा। बैठक का संचालन परियोजना अधिकारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण विजय ब्राग्टा ने किया। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी पूह इंद्रचंद अभिसरण विशेषज्ञ रूबर्न मिशन किन्नौर रवि बनोथ सांगला व मूरंग क्लस्टर के प्रधान, सहित अन्य उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App