श्रद्धालुओं ने लिया बाबा बाल जी का आशीर्वाद

By: Jun 30th, 2023 12:55 am

राधा कृष्ण मंदिर कोटला कलां में गुरु पूर्णिमा पर पंहुचे हजारों भक्त, प्रभु की महिमा का किया गुणगान
स्टाफ रिपोर्टर-ऊना
जिला के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री राधा कृष्ण मंदिर आश्रम कोटला कलां में गुरुवार को गुरु पूर्णिमा पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर आश्रम में बड़े धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया और जिला व बाहर से आए हुए हजारों श्रद्धालुओं ने राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस धार्मिक कार्यक्रम के अवसर पर श्रद्धालुओं ने लंबी-लंबी पंक्तियों में खड़े होकर बड़े ही आराम से बाबा बाल जी के आगे नतमस्तक होकर पुण्य कमाया। इसके बाद राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज ने प्रभु महिमा का गुणगान कर सभी श्रद्धालुओं को प्रवचनों से निहाल कर दिया। कहा कि मान्यता है कि गुरु पूर्णिमा के ही दिन महर्षि वेदव्यास का जन्म हुआ था। सनातन धर्म में महर्षि वेदव्यास को प्रथम गुरु का दर्जा प्राप्त है। क्योंकि सबसे पहले मनुष्य जाति को वेदों की शिक्षा उन्होंने ही दी थी। इसके अलावा महर्षि वेदव्यास को श्रीमद्भागवत, महाभारत, ब्रह्मसूत्र, मीमांसा के अलावा 18 पुराणों का रचियाता माना जाता है।

यही वजह है कि महर्षि वेदव्यास को आदि गुरु का दर्जा प्राप्त है। गुरु पूर्णिमा के दिन विशेष तौर पर महर्षि वेदव्यास की पूजा होती है। कहा कि इस दिन सभी लोगों को पाठ पूजा करनी चाहिए और मंदिर व आश्रम में आयोजित कार्यक्रमों में प्रवचनों का श्रवण करना चाहिए। पूजा के लिए सभी को इस दिन सुबह जल्दी उठना चाहिए और घर की साफ-सफाई करने के बाद नहाकर व साफ वस्त्र धारण करने चाहिए। कार्यक्रम के दौरान श्री राधाकृष्ण मंदिर आश्रम में दोपहर के समय भंडारे का भी आयोजन किया गया। जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया और सभी श्रद्धालु बाबा बाल जी से आशीर्वाद प्राप्त कर अपने गंतव्य की तरफ प्रस्थान कर दिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App