नयनादेवी में कूड़ा-कर्कट न फेंकेे बाहर

By: Jun 6th, 2023 12:01 am

विश्व पर्यावरण दिवस पर नगर परिषद के अधिकारियों-कर्मचारियों को दी शहर को साफ रखने की जानकारी

निजी संवाददाता-नयनादेवी
नयनादेवी में सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष की अध्यक्षता में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें नयनादेवी नगर परिषद के सभी अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधियों, मात्री सदन से स्वच्छ कार्यकर्ता, स्वयं सहायता समूह के सदस्य व अन्य व्यक्तियों ने भाग लिया। इससे पूर्व नयनादेवी में नगर परिषद में मेरी लाइफ मेरा स्वच्छ शहर कार्यक्रम के अंतर्गत मुहिम चलाई गई, जिसमें नगर नयनादेवी को साफ-सुथरा रखने की के लिए सभी अधिकारियों ओर जनप्रतिनिधियों तथा स्वच्छ कर्मचारियों ने अभियान चलाया तथा काफी मात्रा में कूड़ा-कर्कट इक_ा कर डंप किया। नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी प्रीतिमा राय ने बताया कि शहरी विकास विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन करते हुए न्यूनीकरण, पुन: उपयोग व पुनरावृत्ति सामग्री को जरूरतमंद लोगों के उपयोग में लाने के लिए नगर परिषद कार्यालय के साथ परिसर में आरआरआर का केंद्र खोला गया था, जिसमें जरूरत मंद व्यक्तियों को दिया गया।

उन्होंने बताया कि आज सचिव राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण शिमला में स्वच्छता कार्यों के लिए जागरूकता अभियान के तहत स्थानीय निकायों और नगर पंचायतों के पदाधिकारियों को स्वच्छ और स्वच्छ पर्यावरण के लिए प्रदेश राज्य विधिक सेवा शिमला के अध्यक्ष ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वीडियो कान्फे्रंसिंग के माध्यम से स्वच्छता के बारे में लोगों को अवगत करवाया तथा शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए किस तरह से कार्य करने हैं उनकी जानकारी सभी नगर परिषद के अधिकारियों, कर्मचारियों को दी। उन्होंने सभी नयनादेवी के नगर वासियों से अपील की कि सभी स्वच्छता पर ध्यान दें नयनादेवी नगर आपका है। स्वच्छ रखना हमारी जिम्मेदारी है तथा सभी लोग कूड़ा-कर्कट बाहर न फेंकें, पॉलिथीन का प्रयोग न करें तथा आसपास के क्षेत्र को साफ -सुथरा रखें, ताकि हमारा नगर स्वस्थ रहें तथा किसी भी प्रकार की कोई बीमारी यहां न पनपे। उन्होंने कहा कि नगर परिषद स्वच्छता के लिए पूर्ण रूप से जागरूक है तथा समय-समय पर हर जानकारी लोगों को देती आ रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App