एम्स बिलासपुर में सेवाएं देंगी डा. शिवानी, असिस्टेंट प्रो. की परीक्षा उत्तीर्ण कर रोशन किया माता-पिता का नाम

By: Jun 4th, 2023 10:13 pm

कार्यालय संवाददाता— हमीरपुर

हमीरपुर के प्रसिद्ध व्यवसायी शक्ति चंद कपिल की बेटी डा. शिवानी चंदेल ने असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा उत्तीर्ण कर माता-पिता का नाम रोशन किया है। डा. शिवानी चंदेल अब बिलासपुर के एम्स में बता दें कि डा. शिवानी ने पहली से 8वीं कक्षा की पढ़ाई सिल्वर वेल स्कूल हमीरपुर से उत्तीर्ण की है, जबकि 9वीं से 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई डीएवी हमीरपुर से इंग्लिश मीडियम में टॉप अंकों से पास की है। डा. शिवानी ने 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद वर्ष 2011 में डा. राजेंद्र प्रसाद राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद कुछ समय तक हमीरपुर के पीएचसी में भी सेवाएं दी। इसी बीच उनका चयन पीजीआई चंडीगढ़ में स्नातकोत्तर की पढ़ाई के लिए हुआ। वर्ष 2015 में पीजीआई से मेडिसन विभाग में पीजी करने के बाद उन्होंने वर्ष 2019 से 2023 तक पीजीआई चंडीगढ़ में सीनियर रेजिडेंट के पद पर सेवाएं दीं। अब डा. शिवानी का चयन एम्स बिलासपुर के लिए हुआ है। डा. शिवानी की माता बीना कपिल नगर परिषद हमीरपुर की पूर्व पार्षद भी रह चुकी हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App