राजौरी में संदिग्ध आतंकवादियों और सेना के बीच मुठभेड़; एक दहशतगर्द ढेर, तलाशी अभियान जारी

By: Jun 2nd, 2023 11:05 am

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिला में शुक्रवार को एक संयुक्त अभियान के दौरान संदिग्ध आतंकवादियों के समूह और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। संयुक्त अभियान हालांकि अभी भी जारी है।

रक्षा प्रवक्ता ने आज सुबह कहा कि गुरुवार देर रात राजौरी जिले के पास दसल गुजरान वन क्षेत्र में संदिग्ध आतंकवादी गतिविधियों की खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस और भारतीय सेना ने एक संयुक्त अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि सैनिकों ने संदिग्ध आतंकवादियों को चुनौती दी, जिसके बाद आतंकवादियों ने सेना के जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी। सेना के जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए मुंहतोड़ जवाब दिया और रातभर रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही।

उन्होंने कहा कि संयुक्त दल ने आज तडक़े से ही तलाशी अभियान शुरू किया है। अपुष्ट जानकारी के अनुसार गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया है। गौरतलब है कि इससे पहले 31 मई को पुंछ जिला में तीन आतंकवादियों को अफगानिस्तान निर्मित आईईडी सहित हथियार, गोला-बारूद और मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया गया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App