बैजनाथ क्षेत्र में प्रवासियों की भरमार

By: Jun 30th, 2023 12:55 am

बिनवा नदी के पास प्रवासी लोगों ने सडक़ किनारे सजाई दुकानें, बच्चे ट्रैफिक जाम में मांग रहे भीख
कार्यालय संवाददाता-बैजनाथ
बैजनाथ में साथ लगती जिला मंडी सीमा के घट्टा से लेकर पपरोला कस्बा, बिनवा नदी के पास तक आजकल बाहरी राज्यों से आने वाले प्रवासियों की जैसे भरमार सी हो गई है। गौर हो कि शिव नगरी बैजनाथ में सावन माह के मेलों का आयोजन 17 जुलाई से हो रहा है। ऐसे में मेलों के चलते प्रवासियों का आना शुरू हो गया है। बैजनाथ पपरोला नगर पंचायत को जोडऩे बाले बिनवा नदी के पुल के समीप आजकल प्रवासी लोगों ने सडक़ किनारे अपनी दुकानों को सजाना शुरू कर दिया है। ये लोग अपनी दुकानों में कृषि औजार और बर्तनों को सजाए हुए हैं। इस जगह पर लूट-पाट के साथ मारपीट के हादसे हो चुके हैं। इन लोगों की तादात बहुत ज्यादा है। दिन के समय इन लोगों के बच्चों को अक्सर ट्रैफिक जाम में भीख मांगते देखा जा सकता है। यह बच्चे भीख मांगने में इतने काबिल हैं कि जब तक इन्हें कुछ मिल नहीं जाता यह गाडिय़ों से चिपके रहते हैं।

वहीं दूसरी और यह किसी वाहन से जानबूझ कर टकरा जाते हैं और पूरा परिवार वाहन मालिक पर टूट पड़ता है। यहां तक की यह अनजान लोग हमला तक कर देने में भी नहीं हिचकिचाते हैं। पुलिस प्रशासन के साथ-साथ बैजनाथ पपरोला नगर पंचायत का ध्यान कभी इस और नहीं जाता है। सवाल यह है कि क्या नगर पंचायत ने इन्हे जग़ह किराये पर दी है। क्या इनकी कोई पहचान है। यह कहां से आए हैं इसका कोई सबूत नगर पंचायत के पास है। नगर पंचायत बैजनाथ पपरोला कोई हादसा होने पर इनके ऊपर क्या कार्यवाही करेगी। प्रशासन को जल्द से जल्द इनके ऊपर नकेल कसनी चाहिए बरना कभी भी कोई बड़ी वारदात बैजनाथ पपरोला में हो सकती है। बैजनाथ में पहले तो पुलिस प्रशासन इतना सख्त हो चुका था की जो भी बाहरी राज्यों से मजदूर आते, चाहे वह किसी ठेकेदार के पास ही क्यों न आए हों जो वर्षों से बैजनाथ पपरोला में रहते हों। उन्हें बिना पहचान पत्र के जुर्माना वसूल कर वार्निग देकर कर छोड़ते हैं लेकिन इस मामले में पुलिस प्रशासन क्यों चुपी साधे बैठे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App