कानम में 3.30 करोड़ के दो भवनों की आधारशिला

By: Jun 24th, 2023 12:55 am

राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने किया शिलान्यास, जनसमस्याएं सुनीं
दिव्य हिमाचल ब्यूरो -रिकांगपिओ
राजस्व, बागबानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने किन्नौर जिला के कानम पंचायत का दौरा कर स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने लोगों की सभी उचित मांगों को पूर्ण करने का आश्वासन दिया। इससे पूर्व राजस्व मंत्री ने 1.72 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले देवता डाबला जी सांस्कृतिक एवं सामुदायिक केंद्र तथा 1.58 करोड़ रुपए से निर्मित होने वाले ग्राम सभा हाल एवं बहु-उद्देश्यीय सामुदायिक केंद्र का शिलान्यास भी किया। उन्होंने कहा कि पंचायत घर में भवन का निर्माण भी किया जाएगा, ताकि पंचायती राज विभाग को सुदृढ़ किया जा सके। इसके अतिरिक्त स्पोट्र्स क्लब के भवन का निर्माण करने के लिए इसे बजट में डाल कर धनराशि उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जाएंगे। कानम में जनसभा को संबोधित करते हुए जगत सिंह नेगी ने कहा की वर्तमान सरकार सभी के लिए कल्याणकारी और व्यवस्था परिवर्तन की सरकार है। राज्य सरकार ने जनहित में ऐसे अनेक निर्णय लिए हैं, जो हिमाचल प्रदेश को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।

प्रदेश सरकार किन्नौर जिला में बागबानी को और अधिक बढ़ावा देने के लिए दृढ़ संकल्पित है। इसी के दृष्टिगत बागबानी मिशन के तहत जिला किन्नौर में 50 करोड़ रुपए खर्च कर किसानों व बागबानों को 20 लाख पौधे आबंटित किए जाएंगे। इसके अलावा टपक सिंचाई के लिए किसानों को 80 प्रतिशन के अनुदान का प्रावधान किया गया। राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने पहले ही बजट में शिक्षा में सुधार एवं आवश्यक अधोसरंचना का विस्तार करने के दृष्टिगत अहम कदम उठाए हैं, जिसके तहत गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जा रही है। इसके अतिरिक्त प्रदेश के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयार के लिए आवश्यक पुस्तकों सहित पुस्तकालयों का निर्माण व नेशनल लाइब्रेरी का एक्सेस भी उपलब्ध करवाया जाएगा। इस अवसर पर राजकीय माध्यमिक पाठशाला लोअर कानम, राजकीय प्राथमिक पाठशाला कानम और महिला मंडल कानम ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यालयों व महिला मंडल को 15-15 हजार रुपए की राशि देने की घोषणा की ।इस अवसर पर राजकीय माध्यमिक पाठशाला लोअर कानम के विद्यार्थी तारा नेगी व तनवी नेगी ने नशा निवारण का संदेश दिया। उन्होंने उपस्थित लोगों को नशे से दूर रहने तथा नशे से होने वाले दुष्प्रभावों बारे भाषण के माध्यम से जागरूक किया। इस अवसर पर किंफेड अध्यक्ष चंद्र गोपाल नेगी, प्रधान कानम पंचायत चंद्र कीर्ति नेगी, उपप्रधान जसवंत नेगी, अतिरिक्त मंडलाधिकारी विनय मोदी, जिला कांग्रेस सचिव निर्मल नेगी तथा अन्य गणमान्य उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App