हिम आंचल पेंशनर संघ सिहुंता ने की मेडिकल भत्ता बढ़ाने की मांग

By: Jun 4th, 2023 12:10 am

कार्यालय संवाददाता-सिहुंता

हिम आंचल पेंशनर संघ की सिहुंता खंड इकाई की बैठक शनिवार को लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह परिसर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता खंड इकाई के प्रधान तिलक चंद डढवाल ने की। बैठक में पेंशनरों की चिरलंबित मांगों व समस्याओं पर चर्चा की आगामी रणनीति तय की गई। बैठक के दौरान वक्ताओं ने जनवनी 2016 के बाद रिटायर कर्मचारियों के पेंशन निर्धारण के मामलों का जल्द निपटारा मांगा। उन्होंने कहा कि पेंशन निर्धारण के मामलों में देरी से पेंशनरों को खासा आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है।

उन्होंने मुख्यमंत्री से स्वयं इस मामले में हस्तक्षेप करते पेंशनरों को राहत प्रदान करने का आग्रह किया है। वक्ताओं ने मेडिकल भत्ते की राशि को मासिक चार सौ रुपए से बढ़ाकर दो हजार रुपए करने की मांग भी उठाई। बैठक में संगठनात्मक गतिविधियों पर भी चर्चा की गई। बैठक में संघ की खंड इकाई के महासचिव गिरधारी लाल, कोषाध्यक्ष रमेश ठाकुर, सहित अन्य पेंशनर मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App