Himachal Cabinet : इस बार CM सुक्खू ने संडे को बुलाई कैबिनेट, 18 जून को होगी यह बैठक

By: Jun 9th, 2023 12:08 am

शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आर्थिक मोर्चे पर राज्य की स्थिति को देखते हुए एक्शन मोड में आ गए हैं। सोमवार से शुरू हो रहे हफ्ते में विभागों के साथ वह कई समीक्षा बैठकें करेंगे और उससे पहले रविवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है। यह बैठक 18 जून को होगी। अफसरों को अभी से इस बैठक के एजेंडा के लिए तैयारी करने को कहा गया है। सोमवार से शुरू हो रही समीक्षा बैठकों के दौरान आने वाले मामले भी इसमें लिए जाएंगे। राज्य का राजस्व बढ़ाने के लिए सरकार हर संभव कोशिश कर रही है। केंद्र सरकार की तरफ लोन को लेकर लगाई गई बंदिशों को देखते हुए राज्य सरकार को एडवांस में तैयारी करनी होगी। यही वजह है कि वाटर सेस से लेकर औद्योगिक निवेश तक के मामलों में सरकार गंभीर है। मुख्यमंत्री शुक्रवार को किन्नौर दौरे से लौटेंगे और दोपहर बाद अढ़ाई बजे इन्वेस्टर फोरम की अध्यक्षता करेंगे। इसके लिए उद्योग विभाग द्वारा उद्योग, पर्यटन और ऊर्जा विभागों के निवेशकों को शिमला बुलाया गया है।

उद्योग पतियों की फीडबैक के बाद राज्य सरकार इन्वेस्टमेंट ब्यूरो के गठन में इन बिंदुओं को शामिल करेगी। इससे पहले मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों को अपने यहां आय के स्रोत बढ़ाने के लिए काम करने को कहा था। अब समीक्षा बैठकों में महकमों से पूछा जाएगा कि इस बारे में कितना काम हुआ? 18 जून को होने वाली कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री की बजट घोषणाओं के अलावा नई भर्तियों को लेकर भी बात होगी। इस बैठक से पहले अनुबंध के नए नियमों को भी राज्य सरकार अधिसूचित कर देगी। इसके बाद ही विभागों में नई भर्तियों की प्रक्रिया शुरू होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App