राष्ट्रीय स्कूल खेल बैडमिंटन में हिमाचल नेशनल चैंपियन

By: Jun 10th, 2023 10:27 pm

ग्वालियर में 66वीं राष्ट्रीय स्कूल खेलों में कर्नाटक को हराकर कब्जाई ट्रॉफी

टीम-शिमला, नाहन, हमीरपुर
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में चल रही 66वीं राष्ट्रीय स्कूल खेलों में बैडमिंटन के फाइनल में हिमाचल ने कर्नाटक को हराकर खिताब जीता है। इसी के साथ हिमाचल राष्ट्रीय स्कूल चैंपियन बन गया है। बैडमिंटन प्रतियोगिता के फाइनल में हिमाचल के शिवांश ने कर्नाटक के तुषार को दो सीधे सेटों में 21-16 एवं 21-16 से हराया। बैडमिंटन प्रतियोगिता के युगल फाइनल मुकाबले में हिमाचल के ही शिवांश और प्रणव की जोड़ी ने कर्नाटक के तुषार एवं जैयद को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 27-25, 19-21, 21-16 से हराया।

अंडर-19 राष्ट्रीय प्रतियोगिता के प्रशिक्षक राजेंद्र शर्मा जो कन्या स्कूल हमीरपुर में एवं प्रदीप जलाड़ी स्कूल में शारीरिक शिक्षक हैं, ने बताया कि हिमाचल प्रदेश स्कूलों की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में महाराष्ट्र, सीबीएसई, आंध्र प्रदेश, राजस्थान और कर्नाटक को हराकर कर राष्ट्रीय चैंपियन बना। इस प्रतियोगिता में शिवांश, प्रणव चंदेल, मोहित, विनायक एवं दक्ष ने हिमाचल का प्रतिनिधित्व किया। प्रतियोगिता में हिमाचल की लड़कियों का सफर क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ही थम गया। उन्हें राजस्थान की टीम से 2-1 से शिकस्त झेलनी पड़ी। लड़कियों में पाखी, साइना कटोच, प्रज्ञा, पलक और यक्षिता ने हिमाचल का प्रतिनिधित्व किया। लड़कियों की टीम के प्रशिक्षक भगवान दास, कैलाश गांगटा, जबकि टीम मैनेजर रणबीर एवं कमला ठाकुर हैं। हिमाचल प्रदेश के निदेशक उच्चतर शिक्षा एवं राष्ट्रीय स्कूल गेम्स फेडरेशन के महासचिव सचिव अमरजीत शर्मा ने प्रशिक्षकों, खिलाडिय़ों एवं उनके माता पिता को इस उपलब्धि पर बधाई दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App