Himachal News: मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर ऑक्सीजन की कमी से दो पर्यटकों की मौ*त

By: Jun 22nd, 2023 11:49 am

अशोक राणा, केलांग

केलांग। मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो पर्यटकों की मौ*त का मामला सामने आया है। प्रथम दृषयटा में दोनों पर्यटकों की मौत का कारण ऑक्सीजन की कमी बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी लाहुल-स्पीति मयंक चौधरी ने कहा कि लाहुल-स्पीति एक ऊंचाई पर स्थित जिला है। यहां पर हवा में ऑक्सीजन का स्तर कम हो जाता है, ऐसे में कोई भी व्यक्ति या पर्यटक जिसे सांस से संबंधी कोई दिक्कत हो तो उसे यहां सांस न आने की समस्या पेश आती है और समय पर उपचार न मिलने से वह अपनी जान भी गंवा देते हैं।

उन्होंने बताया कि पूर्व में भी ऑक्सीजन की कमी के कारण कुछ पर्यटकों ने अपनी जान गंवाई है। जिला का अधिकतर ऊंचाई वाला क्षेत्र जैसे दारचा से आगे का क्षेत्र ग्राम्फू से लोसर तक का क्षेत्र इत्यादि नेटवर्क विहीन है और ऐसे इलाके में किसी भी तरह की दिक्कत आने पर तुरंत किसी तक सूचना पहुंचाना व सहायता प्राप्त करना संभव नही हो पाता है। उन्होंने अपील की है कि किसी को सांस संबंधी कोई भी समस्या है, तो जिला के ऊंचाई वाले क्षेत्र मुख्यत: मनाली लेह मार्ग पर दारचा से आगे सफर न करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App