डंगोह खास के हिमांशु राणा को मिला बड़ा पैकेज

By: Jun 10th, 2023 12:19 am

एलआरआई जमशेदपुर से एमबीए करने के बाद पीडिलाईट में 30 लाख रुपए पैकेज पर चयनित

स्टाफ रिपोर्टर-दौलतपुर चौक
गगरेट विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र डंगोह खास के रहने वाले हिमांशु राणा (पुत्र माता उषा किरण एवम पिता राजदेव राणा) ने 30 लाख रुपये का पैकेज हासिल करके स्थानीय युवाओं के लिए रोल माडल बन गए हैं,साथ ही साबित कर दिया है कि हिम्मत,जज्बा,निष्ठा एवम मेहनत से अगर कार्य किया जाए तो मुश्किल से मुश्किल मंजिल हासिल की जा सकती है। हिमांशु राणा के पिता राजदेव राणा वरिष्ठ प्रधानाचार्य के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। जबकि माता उषा किरण डीएवी पब्लिक स्कूल दौलतपुर चौक में अध्यापिका हैं। डीएवी पब्लिक स्कूल दौलतपुर चौक से 2011 से अपनी दसवीं की परीक्षा उतीर्ण करने वाले हिमांशु राणा ने अपनी दस जमा दो की परीक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घनारी से की। 2018 में एनआईटी हमीरपुर से इलेक्ट्रिकल्स में बी-टेक की डिग्री हासिल की, 2021 में जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट जो कि एक ऑनलाइन सीबीटी (कंप्यूटर आधारित) प्रबंधन प्रवेश परीक्षा है। उसे उत्तीर्ण करके भारत के सर्वोच्च प्रबंधन संस्थानों में से एक जेवियर श्रमिक प्रबंधन संस्थान यानि एक्स एल आर आई जमशेदपुर में प्रवेश एमबीए की डिग्री हासिल करते ही उसका चयन देश की नामी कम्पनी पीडिलाईट मुंबई में हुआ है।

जहां हिमांशु 30 लाख रुपए के बड़े पैकेज पर अपनी सेवाएं देगा। हिमांशु राणा ने बताया कि जिंदगी में कुछ बड़ा कर दिखाना है तो उस पोस्ट के काबिल अपने आपको बनाओ ताकि वो कम्पनी आपको चयनित करने के लिए लालायित हो। हिमांशु राणा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता एवम गुरुजनों को दिया है। युवाओ के मार्गदर्शन हेतु वो हमेशा उपलब्ध रहेंगे, सही दिशा और दशा मिल सके। घनारी स्कूल पहुंचे हिमांशु राणा का प्रधानाचार्य ललित मोहन,उपप्रधानाचार्य बलदेव सिंह मान एवम प्राध्यापक गुरदीप छोटू की अगवाई में प्राध्यापकों ने वेलकम किया और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App