दस साल बाद ट्रॉफी जीतेगा भारत; टीम इंडिया के पूर्व कोच शास्त्री का दावा, आस्ट्रेलिया को दी वॉर्निंग

By: Jun 4th, 2023 12:06 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली

रोहित शर्मा की अगवाई में भारतीय टीम अपने 10 साल के आईसीसी ट्रॉफी के इंतजार को खत्म करने के इरादे से उतरेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के द ओवल में सात जून से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा। भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में अपना पिछला आईसीसी खिताब 2013 में जीता था। टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। हालांकि इसके बाद भारतीय टीम कई नॉकआउट मैचों के दबाव को झेलने में विफल रही। 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा। 2019 में वनडे वल्र्ड कप में न्यूजीलैंड के हाथों सेमीफाइनल और फिर 2022 में टी-20 विश्व कप में इंग्लैंड ने सेमीफाइनल से बाहर का रास्ता दिखाया था।

दो साल पहले डब्ल्यूटीसी के पहले फाइनल में टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वहीं पिछली बार टेस्ट चैंपियशिप फाइनल का हिस्सा रहे शास्त्री का मानना है कि टीम में आईसीसी खिताबी सूखे को समाप्त करने की क्षमता है और यह भी कहा कि आगामी डब्ल्यूटीसी फाइनल में दोनों टीमें जीत की दावेदार हैं। शास्त्री ने कहा, आपको मुकाबला करना है, कई बार आपको किस्मत का साथ भी चाहिए होता है। मैं नहीं कहूंगा कि हमने अच्छा क्रिकेट नहीं खेला। हमने बहुत अच्छा क्रिकेट खेला है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App