कांगड़ा बस अड्डा… दुकानों का 37 लाख किराया फंसा

By: Jun 30th, 2023 12:56 am

सिस्टम की नाकामी से पार्किंग को दरकिनार कर इधर-उधर खड़ा कर देते हैं दोपहिया वाहन, दुकानदारों ने बरामदे तक सजाया सामान
पंकज राणा – कांगड़ा
हिमाचल के अति व्यस्त बस अड्डों में शुमार कांगड़ा बस स्टैंड में बड़ी अव्यवस्था सामने आई है। कांगडा बस अड्डे के अंदर खुले में छोटी गाडियां, मोटर साइकिल , स्कूटियां पार्क की जा रही हैं। हालांकि बस अड्डे के अंदर पार्किंग की व्यवस्था है, लेकिन सिस्टम की नाकामी से वाहन चालक इधर-उधर गाडिय़ां पार्क करते हैं। इस कारण बस अड्डे के भीतर बसों को आने-जाने व यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिला के तमाम बड़े अफसर व नेता यहां से गुजरते हैं, लेकिन इस अव्यवस्था की तरफ किसी का ध्यान नहीं गया। यात्रियों को एक छोर से दूसरे छोर बस लेने के लिए बरामदों से बाहर निकलकर बारिश में भीगते हुए बसें लेनी पड़ती है जिसके कारण यात्रियों का समय भी नष्ट होता है और परेशानियां अलग से झेलनी पड़ती हैं। कांगड़ा बस स्टैंड में किराए की दुकानों से 37 लाख 26 हजार किराया पेंडिंग है जो अभी तक नहीं दिया गया है। कांगड़ा बस अड्डे में किराए पर दी दुकानों से अभी यह किराए की पेंडिंग राशि काफी समय से लेने को है। सभी दुकानें किराए में दी गई हैं और सबका अलग-अलग किराया निर्धारित किया गया है। इन दुकानों का किराया तो दूर उल्टे दुकानों के बाहर बरामदों में भी सामान रख कर आधे-आधे बरामदों को घेर लिया गया है, जिसका खामियाजा थके हारे यात्रियों को झेलना पड़ रहा है। (एचडीएम)

बस अड्डे में यात्रियों को चलने-फिरने में दिक्कत
हालात ये हैं कि बसें जब अपने स्थान पर खड़ी करनी हों या मोडऩी हो तो इन छोटे वाहनों के कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ता है और जाम की समस्या भी हो जाती है। बस अड्डे की जो दुकानें किराए पर दी गई हैं। इन्होंने भी बस अड्डे के बरामदों को पूरा घेर लिया है किराए पर केवल दुकानों को दिया गया है पर इन्होंने दुकानों के बाहर बरामदों में सामान को रख कर पूरा घेर लिया है, जिसके कारण यात्रियों को चलने-फिरने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App