कबड्डी में लोहारा और वॉलीबाल में घासनू स्कूल ने मारी बाजी

By: Jun 3rd, 2023 12:17 am

एएसपी मंडी अमित यादव ने की बल्ह खंड अंडर-14 टूर्नामेंट समापन समारोह की अध्यक्षता, विजेता नवाजे

निजी संवाददाता-गागल
बल्ह शिक्षा खंड की 14 वर्ष से कम आयु वर्ग की छात्राओं की खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुक्रवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घासनू में कबड्डी और वालीबाल के रोमांचक फाइनल मुकाबलों के साथ समापन हो गया। समापन समारोह की अध्यक्षता आईपीएस अमित यादव एएसपी मंडी ने की। घासनू स्कूल के प्रिंसिपल ठाकरू राम ने मुख्यातिथि का हिमाचली टोपी और शॉल पहनाकर अभिनंदन एवम स्वागत किया। इस बीच सभी स्कूलों की छात्राओं ने मार्च पास्ट करते हुए मुख्यातिथि को सलामी दी। टूनार्मेट के समापन समारोह में पहले वालीबाल का रोमांचक फाइनल मुकाबला गाती और घासनू स्कूल की टीमों के बीच खेला गया जिसमे पहले दो सेट घासनू स्कूल ने जीत कर बढ़त बना ली। लेकिन अगले दो सेट गाती स्कूल की टीम ने जीत कर बराबरी कर ली। रोमांचक पांचवे सेट में घासनू की टीम ने मैच जीत कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। दूसरा मैच मुख्यातिथि के समक्ष कबड्डी का खेला गया जिसमे रावमापा लोहारा की टीम प्रथम रही और रावमापा घासनू की टीम उपविजेता रही। घासनू स्कूल की छात्राओं ने मुख्यातिथि के समक्ष स्वागत गीत और हिमाचली गिद्दा भी प्रस्तुत किया। मुख्यातिथि ने खेलकूद प्रतियोगिता में आर्थिक सहयोग करने वाले दानी सज्जनों के साथ कार्यक्रम में पधारे गणमान्य व्यक्तियों को भी अपने कर कमलों से मोमेंटो भेंट किए।

एएसपी अमित यादव ने अपने संबोधन में खिलाड़ी छात्राओं को प्रेरक संदेश देते हुए शिक्षकों से भी आग्रह किया कि बच्चो को सिर्फ जीतने के लिए ही नही सिखाना चाहिए बल्कि उन्हें खेल में पारंगत करते हुए हार जीत को समान भाव से लेने की प्रेरणा दोए जिससे वे अपने खेल में पारंगत होकर मुकाबले में उतरे। उन्होंने विजेता टीमों को अपने हाथों सम्मानित करते हुए मेडल और ट्राफिया प्रदान की। खेलों में कबड्डी में लोहारा स्कूल विजेता और घासनूं स्कूल की टीम उपविजेता रहीए वालीबाल में घासनू स्कूल विजेता, गाती स्कूल उपविजेता, खोखो में भंगरोटू और घासनू स्कूल की टीमें संयुक्त रूप में विजेता रही। बैडमिंटन में भंगरोटू विजेता तथा सकरोहा स्कूल की टीम उपविजेता रही। योग में भंगरोटू प्रथम और लोहारा स्कूल की टीम द्वितीय रही। चेस में पैड़ी, राजगढ़, मेरामासित, गलमा की छात्राए क्रमश पहले दूसरे तीसरे चौथे और पांचवें स्थान पर रही। कार्यक्रम में बैहना स्कूल के हेडमास्टर रणजीत सिंह, एसएमसी के प्रधान पुष्पराज और सदस्य, स्थानीय पंचायत प्रधान दीक्षा देवी, उपप्रधान हेम राज, चंदयाल पंचायत के उपप्रधान रवि सिंह चंदेल, बीडीसी मेंबर परमानंद आजाद, महिला मंडल की प्रधान और सदस्यए कबड्डी के कोच हर्ष ठाकुर, विभिन्न स्कूलों के अध्यापक और स्थानीय जनता उपस्थित रही।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App