सलमान पर मर्डर केस, कोर्ट ने पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा, फोरेंसिक टीम ने जुटाए सबूत

By: Jun 2nd, 2023 5:58 pm

धीरज चोपड़ा। पांवटा साहिब

हत्या के आरोप में सलमान को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पांवटा साहिब के जगतपुर में गुरुवार को हुई हत्या के आरोपी सलमान को पुलिस ने शुक्रवार को अदालत में पेश किया जहां अदालत ने आरोपी को 5 दिन के पुलिस रिमांड में भेज दिया। इस दौरान पुलिस ने आरोपी के साथ जाकर मौके का भी निरीक्षण किया, साथ ही शिमला के जुन्गा से आई फोरेंसिक टीम ने भी मौके का जायजा लेकर वहां मौजूद साक्ष्य को इक_ा किया, जिसे वह सैंपल के लिए अपने साथ ले गई।

इस दौरान पुलिस द्वारा मृतक शाहिद के शव का भी पोस्टमार्टम कराया गया। बता दें कि गुरुवार की सुबह जगतपुर में एक बंद कंपनी के अंदर एक व्यक्ति की लाश मिलने से हडक़ंप मच गया था, जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची थी व शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी थी। शुरुआती जांच में ही पुलिस पता चल गया था कि मामला हत्या का है, जिसके बाद पुलिस के आला अधिकारी एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा एडिशनल एसपी सोमदत्त मौके पर पहुंचे व जायजा लिया।

इस दौरान पुलिस ने जांच तेज करते हुए इस हत्याकांड के आरोपी सलमान को 2 घंटे के भीतर ही दबोच लिया व उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। अब पुलिस रिमांड के दौरान हत्याओं के कारणों के बारे में आरोपी से पूछताछ करेगी। इस दौरान एसपी रमन कुमार मीणा ने पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी सलमान को अदालत में पेश किया गया, जहां उसे अदालत ने 5 दिन के पुलिस रिमांड में भेज दिया है। उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में मामला प्रेम प्रसंग का ही लग रहा है उन्हें यह भी बताया कि आरोपी नशे का भी आधी है जिसको लेकर पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App