समर फेस्टिवल में नाटी किंग ने जमकर नचाए दर्शक

By: Jun 3rd, 2023 12:19 am

दूसरी सांस्कृतिक संध्या में पहाड़ी कलाकारों ने मचाया धमाल, काकू राम ठाकुर ने भी दी धमाकेदार प्रस्तुति

स्टाफ रिपोर्टर—शिमला
राजधानी के ऐतिहासिक रिज मैदान अंतरराष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव की दूसरे दिन नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने अपनी नाटियों से सभी को नाचने के लिए मजबूर कर दिया। कुलदीप शर्मा ने आते ही स्टेज पर सतगुरु की वंदना की और उसके बाद सिद्धा ही लागा ढोलो रा ढमाका मेरा हिमाचल बड़ा बांका, पहला गाना गया। उसके बाद दरोगा जी, पहाड़ी बंदे, रोहड़ू जाणा मेरी आमिये, इना बडिय़ां जो तुडक़ा, शिल्पा शिमले आडिय़े, मेरी सरला जैसी नाटियों को गाकर लोगों का खुब मनोरंजन किया। बता दें कि दूसरे दिन की संध्या को देखने के लिए सैकड़ों लोगों का जमघट लगा रहा। हालांकि पहले लोकल कलाकारों ने भी अपने संगीतों से लोगों का खूब मन जीता। उसके बादा काकू राम ठाकुर ने करीब आठ बजे स्टेज में दस्तक दी और अपने सभी देवी देवताओं की स्तुति गाकर अपने गाए हुए गानों भाभी चली पेके और अन्य कई गानों से लोगों का मनोरंजन किया। बता दें कि काकू राम ठाकुर ने बालीवुड मं भी कार्य किया है जिसमें उन्होंने सोना दे चादीं दे जैसे कई भजन भी गाये हैं।

काकू राम ठाकुर ने पत्रकारिता से अपना कैरियर शुरू किया है और आज हिमाचल के सबसे जाने माने संगितकारों में अपना नाम दर्ज कर दिया है। जिला प्रशासन ने इन्हें करीब आधे घंटे का समय दिया था लेकिन इस आधे घंटे ने लोगों को खूब नचाया और उसके बाद कुलदीप शर्मा ने तो लोगों को इतना नचाया कि लोग बारिश को भी नजरअंदाज करते रहे और नाटियों का आनंद लेते रहे। कुलदीप शर्मा ने कहा कि लोगों के प्यार की वजह से ही आज मैं इस मोकाम पर पहुंचा हुं और इनका मनोरंजन करना मेरा धर्म और कर्म है। वहीं महिला कलाकार गीता भारद्वाज ने भी लोगों का खूब मनोरंजन किया उन्होंने ने अपनी यारा दिलदारा, ताखे फोन करु तो नई शुनदा नाटी से लोगों का दिल मोह लिया। वहीं लोगों ने इन तीनों कलाकारों के गानों पर खुब नाटियां डाली। यहां तक की पंडाल पर बैठे लोगों ने भी कुर्सियों से उठकर नाचना शुरू कर दिया। दूसरी संध्या में स्थानीय विधायक हरीश जनारथा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और इस दौरान उनके साथ मेयर सुरेंद्र चौहान भी मौजूद रहे वहीं अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे। विधायक हरीश जनारथा ने कहा कि सभी कलाकारों ने अपनी सहरानिय प्रस्तुती दी है और इनकी प्रस्तुति दिल छू जाने वाली है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App