जनकल्याण के अलावा कोई एजेंडा नहीं

By: Jun 3rd, 2023 12:18 am

हरोली में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों और परियोजनाओं की समीक्षा पर बोले उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री

सिटी रिपोर्टर-हरोली
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने हरोली विधानसभा क्षेत्र के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कहा कि प्रदेश सरकार का जनकल्याण और विकास के अलावा कोई एजेंडा नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा दी गई गारंटियों और जनभावना के अनुरूप ही प्रदेश में कार्य किया जाएगा। वह हरोली विधानसभा क्षेत्र के अधिकारियों के साथ विभिन्न विकास कार्यों और परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा कि जन भावना के अनुरूप कार्य करना सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए अधिकारी और कर्मचारी स्थानीय जनप्रतिनिधियों और स्थानीय नेताओं को विश्वास में लेकर कार्य को गति प्रदान करें। दलगत राजनीति से ऊपर उठकर विधानसभा क्षेत्र के विकास को आगे बढाने के लिए सभी अधिकारी हर संभव प्रयास करें।

उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग की कमियों और समस्याओं को उनके ध्यान में लाएं और इसको दूर करने के लिए सुझाव भी दें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से हरोली में स्वास्थ्य सेवा से संबंधित कमियां जानी और उन्हें दूर करने के लिए उचित निर्देश जारी किए। विभिन्न स्वास्थ्य उपकरण उपलब्ध करवाने, भवन निर्माण को पूरा करने और कर्मचारियों की तैनाती, एंबुलेंस उपलब्ध करवाने, नई पीएचसी की अधिसूचना जारी करने पर उपमुख्यमंत्री ने फीडबैक लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App